CG NEWS: अनियमित संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संविदा प्रथा से मुक्ति के लिए कर्मचारियों की पदयात्रा, CM बघेल से मुलाकात कर करेंगे नियमितीकरण की मांग...
CG NEWS: Employees march to get rid of irregular contract and daily wage workers contract practice, will meet CM Baghel and demand regularization




डेस्क रायपुर. छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले राज्य समस्त विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारी एकजुट होकर अपनी वर्षों पुरानी मांग पक्की नौकरी और सुरक्षित भविष्य के लिए नियमितीकरण मनोकामना पदयात्रा निकाल रहे हैं. 19 और 20 नवंबर दो दिवसीय इस का मुख्य उद्देश्य को बताते हुए महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कौशलेश तिवारी ने बताया कि छ.ग. सरकार द्वारा विगत 4 वर्षों से जानकारी संकलन के बाद भी नियमितीकण की कार्यवाही में अत्यधिक विलम्ब हो रहा है.
वहीं, संविदा में कार्यरत कर्मचारियों के 4 साल से किसी भी प्रकार की कोई वेतन वृद्धि नहीं की गई है. संविदा कर्मचारी अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर सरकार से आशान्वित थे. किंतु अब उनकी सब्र का बांध टूट रहा है. इसलिए छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त विभागों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने मिलकर दो दिवसीय नियमितिकरण मनोकामना पदयात्रा की योजना बनाई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन करेंगे कि 26 जनवरी को संविदा कर्मचारी को नियमितिकरण का उपहार दें.
18 नवंबर को महासंघ के प्रांतीय/जिला पदाधिकारी एवं राजधानी से लगे हुए आस- पास जिले के समस्त संविदा अधिकारी और कर्मचारी चंदखुरी, माता कौशल्या धाम में शाम को 1008 नियमितीकरण मनोकामना के लिए दीप प्रज्वलित करेंगे. 19 नवम्बर की सुबह 10 बजे माता कौशल्या से नियमितीकरण का आशीर्वाद लेकर संविदा नियमितीकरण मनोकामना पदयात्रा की शुरुआत चंद्रखुरी से रायपुर की ओर प्रस्थान करेगी. कुल 12 से 15 कि.मी. की दूरी तय करने के बाद पदयात्री विश्राम करेंगे. 20 नवम्बर को विश्राम स्थल से संविदा नियमितीकरण मनोकामना पदयात्रा फिर सुबह 9 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेगी, जिसमें लगभग शत-प्रतिशत कर्मचारी शामिल होगें. रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को माता कौशलया धाम से संकलित मनोकामना श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर नियमितीरकण के संबंध में ज्ञापन सौपा जाएगा.
अनियमित संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के द्वारा 20 नवम्बर 2022 को ध्यानाकर्षण सभा का आयोजन बुढापारा रायपुर में रखा गया है और कांग्रेस सरकार ने अपने "जन-घोषणा-पत्र"के बिंदु
क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने का वचन दिया है। अनियमित मंच से 14.02.2019 को माननीय मुख्यमंत्री ने स्वयं वचन दिए कि इस वर्ष किसानों लिए है आगामी वर्ष कर्मचारियों का होगा।
परन्तु अद्यतन लगभग 4 वर्ष होने को है प्रदेश के अनियमित कर्मचारी (संविदा, दैनिक वेतन भोगी / कलेक्टर दर / श्रमायुक्त दर पर कार्यरत श्रमिक, प्लेसमेंट (आउटसोर्सिंग) / मानदेय, जॉबदर, अंशकालीन, ठेका) अनियमित ही है। वादा के विपरीत कांग्रेस की सरकार नियमितीकरण नहीं किया / आउटसोर्सिंग बंद नहीं किया, कर्मचारियों को मिलने वालावेतन वृद्धि रोक दिया गया, कई विभागों से छटनियां कर दी गई है।
"अद्यतन वर्तमान सरकार ने अनियमित कर्मचारियों के लिए कुछ कुछ करा है ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है। सरकार द्वारा अनियमित कर्मचारियों हित के अनदेखी से प्रदेश शासकीय विभागों में कार्यरत लाखों अनियमित कर्मचारी अधिकारी
क्षुब्ध है। "छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा" जिसमें 50 से अधिक अनियमित संघों की सहभागिता है के द्वारा " 20 नवम्बर 2022, रविवार को "ध्यानाकर्षण-सभा" का आयोजन धरना स्थल बुढापारा रायपुर में सुबह 11 से सायं 4.00 बजे तक आयोजित कर रहा है जिसमें प्रदेश समस्त क्षेत्रों के अनियमित कर्मचारी सम्मिलित होंगें। आपसे आग्रह है कि इस कार्यक्रम को अपने प्रतिष्ठित मीडिया में स्थान देकर प्रदेश लाखों युवाओं को सहयोग करने का कष्ट करेंगे।