चोर ने रिटायर्ड सब-उप-इंस्पेक्टर के घर को बनाया शिकार धावा बोल किया लाखों के माल पर हाथ साफ़ पढ़े पूरी खबर

चोर ने रिटायर्ड सब-उप-इंस्पेक्टर के घर को बनाया शिकार धावा बोल किया लाखों के माल पर हाथ साफ़ पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर,रिटायर्ड स.उ.नि के सुने मकान में चोरों ने धावा बोल सोने चांदी के जेवर समेत नगदी पर हाथ साफ कर दिया हैं,मामला तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत का हैं,पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई हैं..

मामलें में मिली जानकारी के मुताबिक तोरवा थाना अंतर्गत ग्राम ढेका में रहने वाले नरेन्द्र सिंह राजपूत जो कि रिटायर्ड सउनि हैं,वे रिटायरमेंट के बाद से ही अपने गृह ग्राम में रहते है,उन्होंने थाना पहुँच लिखित शिकायत कि उनका लडका हैदराबाद में नौकरी करता है,वही दिनांक 27 जून को वे घर मे ताला लगाकर परिवार समेत शुगर बिमारी की ईलाज हेतु ट्रेन से हैदराबाद चले गए थे,

वंहा से वे रविवार तड़के 04.00 बजे घर पहुँचे तो देखा कि मकान के पूर्व दिशा में लगे लकडी के दरवाजा को उखाडकर अज्ञात चोर ने घर के भीतर प्रवेश कर अंदर रखे लोहे की आलमारी को तोड उसमें रखे सामान को इधर ऊधर फैला आलमारी में रखे दो छोटे पर्स (बैग) में रखे नगदी 80000 रूपये जिसमें 500 के 1 बंडल तथा दूसरे बंडल में 500 के नोट 30000 रूपये साथ ही पत्नी की आलमारी में रखें सोने का लेडिस अंगुठी 03 नग,दो नग जेंटस अंगुठी,05 जोडी टाप्स,04 नग सोने की चूडी,चांदी का एक जोडी पायल,चांदी की बिछिया 05 जोडी जेवर कीमती 50000 रूपये,तथा आलमारी में रखा नया साडी करीबन 10 नग,फुल पेंट शर्ट 10 जोडी कीमती लगभग 20000 रूपये वही चोरी किये गए सभी सामानों की कुल कीमत 1,50,000 रूपये बताया जा रहा हैं,बहरहाल पुलिस मामलें की जांच कर रही हैं...