CG Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, छत्तीसगढ़ में इन जिलों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू, यलो अलर्ट जारी, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम....
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। जिले के बगीचा, पंडरापाठ, सन्ना सहित पठारी क्षेत्र में आज गरज चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई है। वहीं बेमौसम बरसात से तापमान में गिरावट आने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है।




जशपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। जिले के बगीचा, पंडरापाठ, सन्ना सहित पठारी क्षेत्र में आज गरज चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई है। वहीं बेमौसम बरसात से तापमान में गिरावट आने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है। वहीं इस बारिश से रबी फसलों को नुकसान का खतरा है।
मौसम विभाग ने दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर सहित कई जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम में नमी की मात्रा बढ़ने से दिन के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है।
बता दें कि अगले 5 दिन के लिए प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। सोमवार को कोरबा जिला 34.9 डिग्री के साथ सबसे गर्म रहा। वहीं सबसे कम अंबिकापुर में 14 डिग्री टेंपरेचर दर्ज किया गया है।