क्रिकेट संघ बिलासपुर के 5 खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ स्टेट कैम्प में दिखाएंगे अपना जौहर पढ़े पूरी खबर

क्रिकेट संघ बिलासपुर के 5 खिलाड़ियों का चयन छत्तीसगढ़ स्टेट कैम्प में दिखाएंगे अपना जौहर पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर,छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा 27 दिनों का सिनियर फिटनेस व स्किल कैंप का आयोजन किया जा रहा है जो 2 जुलाई से 28 जुलाई 2021 तक रायपुर के स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है और उसके पश्चात आगामी सत्र (रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) हेतु 2021 सिनियर टीम हेतु चयन मैचेस अगस्त में आयोजित किए जाएंगे। जिसके लिए छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिले से 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिसमें बिलासपुर के 5 खिलाड़ियों का चयन किया गया है

जिसके नाम है :- आशीष पांडे, मोहम्मद शाहबाज हुसैन, मोहम्मद शाहनवाज हुसैन, शुभम सिंह ठाकुर और स्नेहिल चड्डा है। सभी खिलाड़ियों को 1 जुलाई 2021 को रायपुर के कोर्टयार्ड मेरियट होटल लाभांडी में शाम 5 बजे तक रिपोर्टिंग करना है। कैंप हेतु खिलाड़ियों को पूर्ण कीट बैग व्हाइट व कलर ड्रेस साथ में रखना है। और सभी चयनित खिलाड़ियों को इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि वे अपने साथ कोविड-19 वेक्सिनेशन सार्टिफिकेट की कॉपी अनिवार्य रूप से लेकर आवे।

बिलासपुर के सभी चयनित खिलाड़ियों को सीनियर वर्ग फिटनेस व स्किल कैंप में चयन होने पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल , अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत राय, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओ पी यादव दिलीप सिंह , नारायण अवती, राजूल जाजोदिया , डॉ अशोक मेहता,राजेश शुक्ला , डॉक्टर आर डी पाठक, डॉक्टर वैभव उत्तलवार , साईं कुमार ,कमल घोष, शैलेश सैमुअल, भूपेंद्र पांडेय , अपूर्व भंडारी,शब्बीर अली रिजवी, प्रवीण कुमार,अभिषेक सिंह,महेश दत्त मिश्रा ने बधाई दिए। यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया।