शिक्षा गुणवत्ता हेतु संकुल समन्वयक करेंगे अब केवल अकादमिक कार्य सरायपाली पढ़े पूरी खबर




दिनाँक 16/07/2022 को विकासखंड सरायपाली के संकुल समन्वयकों के द्वारा विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक कार्यालय सरायपाली मे बैठक आयोजित की गयी। जिसमे यह निर्णय लिया गया है की राज्य शासन के आदेशानुसार संकुल समन्वयक अब केवल संकुल केन्द्रो में शिक्षा गुणवत्ता मे सुधार हेतु अकादमीक कार्यों का निष्पादन करेंगे। ज्ञात हो की इसके पूर्व संकुल समन्वयकों द्वारा सभी तरह के कार्य जैसे डाक लाना ले जाना, पुस्तक वितरण, गणवेश वितरण,ऑनलाइन एंट्री, सामग्री उठाव,एवं अन्य कार्य सम्पादित किए जा रहे थे परन्तु राज्य शासन के स्पष्ट आदेश के पश्चात अब संकुल समन्वयक अपने मूल शाला मे आधा दिवस अध्यापन का कार्य करते हुये अपने संकुल केंद्र के अंतर्गत अपने प्रभारी के अकादमिक सहयोगी के रूप मे कार्य करेंगे। उक्त बैठक मे संकुल समन्वयक संघ सरायपाली के अध्यक्ष श्री सतीश स्वरूप पटेल जी ने यह भी स्पष्ट किया है की सभी साथी सोमवार से अपने कर्तव्यों का निर्वहन राज्य शासन के आदेशानुसार करना सुनिश्चित करेंगे एवं उन्होंने यह भी स्पष्ट किया की शुरू से ही राज्य सरकार द्वारा संकुल समन्वयकों की नियुक्ति संकुल अंतर्गत शालाओं मे अकादमिक सहयोग हेतु की गयी थी, किन्तु उच्चधिकारीयों द्वारा संकुल समन्वयकों से गैर अकादमिक कार्य लिए जा रहे हैँ। इससे उनका अकादमिक कार्य प्रभावित हो रहा है। अतः स्वयं से उन्होंने यह निर्णय लिया है की वे अपने मूल कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने की बात कही है एवं समस्त प्रशासनिक कार्यों को संकुल के प्रशासनिक अधिकारी संकुल प्राचार्य से करवाये जाने हेतु विकासखंड शिक्षधिकारी सरायपाली को ज्ञापन सौंपा है।उक्त बैठक मे समन्वयक संघ के संरक्षक द्वय श्री चंद्रहास पात्रो, श्री नेहरू लाल चौधरी, सचिव श्री कैलाश पटेल, कोषाध्यक्ष श्री किशोर पटेल जी एवं विकासखंड के समस्त समन्वयक उपस्थित थे।