संस्कार साहित्य मंच छत्तीसगढ़ का होली मिलन सह काव्य गोष्ठी कार्यक्रम हुआ संम्पन पढ़े पूरी खबर

संस्कार साहित्य मंच छत्तीसगढ़ का होली मिलन सह काव्य गोष्ठी कार्यक्रम हुआ संम्पन पढ़े पूरी खबर

गत दिनाँक 16 मार्च दिन बुधवार को संस्कार साहित्य मंच छत्तीसगढ़ की होली मिलन सह काव्य गोष्ठी का आयोजन सिंघनपुर की पावन भूमि पर किया गया। सर्वप्रथम आगामी दिनों के लिए रूपरेखा तैयार की गई जिसमें विशेष रूप से राज्य स्तरीय समारोह दूल्हा देव महोत्सव में कवि सम्मेलन हेतु कार्य योजना तैयार की गई। तत् पश्चात मंच के कार्यकारिणी का नए सिरे से गठन किया गया जिसमें क्रमशः धनीराम नंद मस्ताना संस्थापक सह कार्यकारिणी अध्यक्ष, सुकमोती चौहान रुचि अध्यक्ष, गीता सागर, डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर एवं रूकमणी भोई उपाध्यक्ष, शैलेन्द्र नायक शिशिर संरक्षक, मानक दास मानिकपुरी सचिव, सुन्दर लाल डडसेना मधुर सहसचिव, ललित भार कोषाध्यक्ष, चंदर सिंह सिदार सह कोषाध्यक्ष, परशुराम चौहान सलाहकार, शंकर सिंह सिदार संयोजक, तेरस कैवर्त आँसू  सह संयोजक, विनोद कुमार चौहान जोगी मिडिया प्रभारी सह आईटी सेल, प्रेमचंद साव प्रवक्ता एवं संयुक्त सचिव, गणपत देवदास संचालक, गोकुलानंद चौहान सह संचालक, खीरसागर चौहान कैमरा प्रभारी एवं अनुषा सोना को अतिथि सत्कार का दायित्व सर्वसम्मति से सौंपा गया। 
                            कार्यक्रम की  अगली कड़ी में होली मिलन काव्यगोष्ठी स्वरूप सभी साहित्यकार साथियों ने होली के पावन पर्व की गुलाल लगाकर बधाई दिया साथ ही प्रथम काव्य आहुति के रूप में धनीराम नंद ने "बाप ह बेटा ला का कथे" विषय पर शानदार व्यंग्य रचना प्रस्तुत की, फिर क्रमशः गोकुलानंद चौहान ने होली एवं गांव के माहौल पर, गणपत देवदास ने बेटे पर, सुन्दर लाल डडसेना ने बेटियों पर अपनी लाजवाब प्रस्तुति दी, डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर ने होली के मुक्तक सुनाए, सुकमोती चौहान रुचि ने प्रेम के दोहे सुनाए, विनोद कुमार चौहान जोगी ने आॅनलाईन पेपर पर व्यंग्य रचना प्रस्तुत की, गीता सागर ने होली के दोहे सुनाए, शैलेन्द्र नायक शिशिर ने होली पर शानदार गीत की प्रस्तुति दी और काव्यगोष्ठी की अंतिम कड़ी में परशुराम चौहान ने अपने मधुरिम कंठ से ग़ज़ल सुनाकर सभी श्रोताओं को सराबोर किया। 
                         कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में मंच के नव निर्वाचित अध्यक्ष सुकमोती चौहान रुचि ने उद्बोधन के साथ ही धन्यवाद ज्ञापन किया एवं आगामी दिनों में ऐसे सफल आयोजन की कामना के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।