मुखबिर के सूचना पर *मुकेश बाघ उम्र 36 वर्ष साकिन बिजेपुर थाना सांकरा को 20 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित देशी महूआ शराब किमती 4000 रुपये के साथ किया गया गिरफ्तार पढ़े पूरी खबर

मुखबिर के सूचना पर *मुकेश बाघ उम्र 36 वर्ष साकिन बिजेपुर थाना सांकरा को 20 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित देशी महूआ शराब किमती 4000 रुपये के साथ किया गया गिरफ्तार पढ़े पूरी खबर

 पुलिस अधीक्षक महोदय विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  विनोद कुमार मिंज के निर्देशन में आज मुखबिर के सूचना पर *मुकेश बाघ पिता उजागर बाघ उम्र 36 वर्ष साकिन बिजेपुर थाना सांकरा को20 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित देशी महूआ शराब किमती 4000 रुपये के साथ गिरफ्तार* कर  न्यायिक रिमाण्ड पर लिया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी  निरीक्षक वीणा यादव के मार्गदर्शन पर सहायक उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार साहू आरक्षक रमाकांत साहू, राजेश प्रधान, प्रदीप पाढ़ी तथा अन्य थाना सांकरा स्टाफ का योगदान रहा ।