ग्राम वासियों ने कहा ग्राम पंचायत सोठी में सरपंच राजेंद्र पटेल उपसरपंच रंजीत सिंह की जोड़ी ने गांव के सभी समस्याओ को किया दूर दो साल से भी कम समय में इन्होने इतना कर दिया जितना कोई 5 साल में न कर सके पढ़े पूरी खबर

ग्राम वासियों ने कहा ग्राम पंचायत सोठी में सरपंच राजेंद्र पटेल उपसरपंच रंजीत सिंह की जोड़ी ने गांव के सभी समस्याओ को किया दूर दो साल से भी कम समय में इन्होने इतना कर दिया जितना कोई 5 साल में न कर सके पढ़े पूरी खबर

मस्तूरी ब्लॉक के दुरस्त बसे वनांचल ग्राम सोठी में सरपंच राजेंद्र पटेल व पंचायत के सभी पंचो ने ग्राम सोठी में विकाश कार्यो का लेखा जोखा तैयार कर धीरे धीरे उसको अम्लीयजामा पहना रहे है इन सबकी आपसी सहयोग और अच्छी अंडरस्टैंडिंग से ही आज गांव में जो जो समस्या थी उसको  दूर किया जा रहा है पहले ऐसे जगहों को चिन्हित किया गया जहाँ कीचड़ की समस्या बहुत अधिक थी वहां सीसी रोड का जाल बुना गया और आज कीचड़ की समस्या लगभग दूर हो गई है,ग्रामवासियों को रोजगार गारंटी में कार्य दिलाना गांव में ऐसे परिवार जो रोजगार की तलाश में पलायन कर जाते है उन सभी परिवार का जॉब कार्ड बनवा कर उनको लगातार रोजगार दिलाने का कार्य भी पंचायत में सरपंच उपसरपंच और सभी पंचो द्वारा घर घर जा कर कराया गया आज सोठी में सबसे बडी समस्या पेयजल की है जिसको भी अब दूर करने के लिए आज के डेट में गांव में दो अलग अलग मोहल्लो में बोर खनन का कार्य भी किया गया जिससे गांव वालो को पानी की समस्या से निजाद मिल सके कहते है जिस गांव में एकता और एकजुटता नहीं है,कलह और वैमनस्य है, वहाँ विकास का काम बहुत कठिन है पंचायत राज, विशेषकर ग्राम पंचायत एंव ग्राम सोठी के लिए जितने भी प्रावधान हैं वे सभी  इसी एकजुटता के माध्यम से सामाजिक पूंजी को बनाने और बढ़ाने की बात करते हैं। इसीलिए अगर हम यह कहें कि किसी भी समाज के सामाजिक-आर्थिक विकास में ग्राम पंचायत की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगी।