गोड़वाना समाज प्रमुख पर दुगली थाना में कार्यवाही को लेकर गोगंपा धमतरी,सर्व समाज नगरी और गोड़वाना स्टूडेंट्स यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन...समय पर कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भरा ज्ञापन नगरी तहसीलदार को सौंपा...

गोड़वाना समाज प्रमुख पर दुगली थाना में कार्यवाही को लेकर गोगंपा धमतरी,सर्व समाज नगरी और गोड़वाना स्टूडेंट्स यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन...समय पर कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भरा ज्ञापन नगरी तहसीलदार को सौंपा...

धमतरी....

नगरी ब्लॉक के एक पीड़िता ने नगरी विकासखंड के गोड़वाना समाज प्रमुख के ऊपर तकरीबन 25 साल पूर्व की संगीन आरोप लगाते हुए धोखा धड़ी कर मुकरने का मामला दुगली थाने में विगत माह भर पहले 10 अक्टूबर को थाने पहुँचकर लिखित शिकायत दर्ज की थी। जिनका महिनों गुजरने के बाद भी दुगली पुलिस व्दारा पीड़िता के पक्ष में कार्यवाही नहीं होने पर पीड़िता की शिकायत पर सर्व समाज नगरी,सिहावा,भीम रेजीमेंट जिला धमतरी, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी जिला धमतरी,गोड़वाना स्टूडेंट यूनियन नगरी की समर्थन में पीड़िता को न्याय दिलाने के साथ आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की माँग करने के साथ चेतावनी भी दिए हैं।समय पर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से नाराजगी के चलते धरना प्रर्दशन के साथ चक्का जाम करने की विगत दिनों धमतरी पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपे थे। वहीं गुरुवार के दिन दोपहर बाद पीड़िता के पक्षकारों ने दुगली थाने के सामने रैली के माध्यम से पहुँचकर, धमतरी नगरी मुख्यमार्ग पर बैठकर प्रदर्शन किए।वहीं पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए नारेबाजी भी किया।वहीं क्षेत्र के बाहुल्य समाज के प्रमुख नेतृत्वकर्ता के खिलाफ 25 साल पूर्व की मामला को इतने बरस बाद फिर सामने लाना,कहीं न कहीं आरोप लगाकर कार्यवाही की माँग पीड़िता को अधिकार तो दिलाना ही है वहीं एक तरह से राजनीतिक निहित भी लग रहा है ये कंहाँ तक सही है जाँच पड़ताल के बाद स्पष्ट होगी।क्योंकि जिनके ऊपर आरोप लगा हुआ है आदिवासी समाज के साथ सत्ता पक्ष के सिहावा क्षेत्र का ऊपरी स्तर का नेता हैं।जो पिछले दो विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के विधानसभा टिकट के प्रबल दावेदार थे।वहीं दुगली थाना प्रभारी डी.के.कुर्रै ने कार्यवाही में लेटलतीफी को कंडिका को बताया क्योंकि मामला जो है तकरीबन 25 साल पुरानी है बीना जाँच पड़ताल के तत्काल अपराध दर्ज करना कानूनन दृष्टि से उचित नहीं है। फिर हाल केस की जाँच पड़ताल दुगली पुलिस कर रही है।धरना प्रर्दशन के दौरान भीम रेजीमेंट जिला अध्यक्ष चन्द्रकुमार मरकाम,गोड़वाना गड़तंत्र पार्टी प्रवक्ता एवं मिडिया प्रभारी शिव मंडावी,झाडूराम साहू ब्लॉक अध्यक्ष गोंगपा,चैनूराम यादव समाज प्रमुख,यशवंत यादव कोषाध्यक्ष गोंगपा, झाडूराम नेताम,समारू कवाची,तनुज ध्रुव,जोहन नवगढ़िया,कैलाश यादव,परुऊराम यादव,लक्ष्मीनारायण यादव,छबीलाल यादव,किसन यादव,कृष्णा यादव,मनक यादव,बिहारी यादव,रघुराम यादव,बिरजू राम यादव,लखन यादव कमल यादव,भूपेंद्र कुंजाम रामचरण यादव,सूरजाबाई यादव,तिजियाबाई यादव,कुमारी बाई यादव पंचराम मंडावी,उत्तम कुमार सामरत,राकेश कुंजाम,धर्मेंद्र ध्रुव,देवानंद मंडावी,दिनेश नेताम सुखमन सोरी,फ़लेश नेताम,कानशाय मरकाम,पंचराम मंडावी श्री राम नेताम के साथ पीड़िता के समर्थक मौजूद रहे।जहाँ सुरक्षा ब्यवस्था दौरान डी.एस.पी.आर.के.मिश्रा, लाईन टी.आई सत्यकला रामटेके,नगरी टी.आई.कोमलसिंह नेताम,दुगली थाना प्रभारी डी.के.कुर्रै,ए.एस.आई घनश्याम वर्मा सहित सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में प्रदर्शन करने वालों से नगरी तहसीलदार नीलकंठ जनबंधु पीड़ितों का पक्ष सुनकर ज्ञापन लिया।