CG शारदीय नवरात्र 2024 का पहला दिन,सिहावा में स्वयंभू मां शीतला माता के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, सुबह से ही दर्शन के लिए लगी श्रद्धालुओं की लंबी कतार..तेल और घी के 2379 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित...




नगरी सिहावा....शारदीय क्वार नवरात्रि 2024 का शुभारंभ गुरुवार से शुरू हो गया...नवरात्रि के प्रथम दिन शीतला शक्ति पीठ सिहावा में आस्था के दीप प्रज्वलित करने वाले श्रद्धालु की भीड़ लगी रही है,प्रमुख घट स्थापना उपरांत ज्योति धारियों ने क्रमवार अपनी आस्था के दीप मां शीतला का दर्शन व विधि विधान से पूजा अर्चना ,संकल्प लेकर शुभ मुहूर्त दोपहर 11.36 बजे से मनोकामना ज्योति प्रज्वलित की....इस वर्ष शारदीय क्वार नवरात्रि में 2379 ज्योति जगमगा रहे है,जिसमें घी के 217 व तेल के 2162 ज्योति शामिल है,घट स्थापना के लिये आचार्य चंद्रहास दुबे ने ज्योति धारियों को संकल्प दिलायी,उन्होंने कहा कि नवरात्रि में आदि शक्ति की उपासना से मनुष्य का जीवन कल्याण कारी हो जाता है,शीतला शक्ति पीठ के अध्यक्ष कैलाश पवार ने बताया कि स्वंभू माता शीतला के प्रति श्रद्धालुओं के अगाध आस्था होने से इस मंदिर में दिन प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिये आते है व अपनी मनोरथ के लिये याचनाये करते है और माता की असीम कृपा सभी को प्राप्त होती है...
शारदीय नवरात्रि को हर्षोल्लास पूर्वक मनाने के लिये व्यापक तैयारी की गई है,रंग बिरंगी रोशनी से पूरा मन्दिर परिसर जगमगा रहा है,तृतीय दिवस से अष्टमी तक रोजाना भोजन प्रसादी का वितरण किया जाएगा,सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किये जायेंगे,समिति के संचालक कलम सिंह पवार, महासचिव नेम सिंह बिसेन,सह सचिव नरेंद्र नाग,नारद निषाद, बुधेश्वर साहू, कोषाध्यक्ष गेंद लाल यादव,आचार्य चन्द्रहास दुबे, संरक्षक प्रकाश बैस,राजेश यदु, निकेश ठाकुर,मंच संचालक तुकाराम साहू,गोरख शांडिल्य,गेंद लाल शाण्डिल्य ,पुजारी ज्ञान सागर पटेल, परमेश्वर नेताम,बलदेव निषाद,राजकुमार निषाद,छबि ठाकुर,रवि ठाकुर, संजय सारथी,रामलाल नेताम,उत्तम साहू ,प्रवीण गुप्ता,सचिन भंसाली,गगन नाहटा,भरत निर्मलकर,महेंद्र कौशल किशन गजेन्द्र,कुँवर साहू,मंशा राम गौर,जग्गू साहू,,नरेश पटेल ,महेश साहू,लाल जी साहू,लोकेश पवार,संतोष पवार,ललित निर्मलकर,सुभाष यादव,महेंद्र साहू ,अभय नेताम , ख़िरभान शाण्डिल्य,नवल साहू,दिनेश पटेल,दीनदयाल नागरची,बैजनाथ पटेल,बाल सिंह शोरी,तुलसी कुंजाम,सुंदरियां साहू,चरणबति नेताम,योगेश निषाद आदि व्यवस्था में जुटे हुए है।