CG आईडी ब्रेकिंग : सिहावा थाना इलाके के खल्लारी मार्ग में नक्सलियों ने लगाया था 5 किलो कई आईडी..सिहावा, नगरी पुलिस और,DRG की टीम मौके पर पहुँचे,…बीडीएस ने आईडी बम को डिफ्यूज कर किया बरामद..SP ने क्या कहा जानिए…पढ़िए पूरी खबर....




छत्तीसगढ़ धमतरी....
धमतरी पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों के मंसूबो पर पानी फेर दिया..नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम दे पाते उससे पहले पुलिस ने नक्सलियों के द्वारा लगाए आई डी बम को बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है…..
जानकारी के मुताबिक पुलिस को तड़के सुबह मुखबीर से सूचना मिली थी कि सिहावा थाना इलाके के सांकरा से लगभग 8 किमी की दूरी पर खल्लारी थाना जाने के मार्ग पर भीरागहीन के पास आईडी मिलने की जिस आधार पर सिहावा,नगरी पुलिस ,डीआरजी और बीडीएस ,डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुँचे और खल्लारी जानें के मुख्य मार्ग में भीरागहीन के पास रखे गये आईडी लगभग 10 kg को बीडीएस की टीम ने डिफ्यूज कर बरामद कर लिया है...
खल्लारी जाने का वह मुख्य मार्ग है और लोग वहीँ से होकर गुजरते है और वाहन भी उसी रास्ते से होकर आवाजाही करते है जिससे प्रेसर पड़ने से उसके चपेट में आकर कोई बड़ी घटना घट सकती थी…
लेकिन पुलिस ने वक्त रहते बम को बरामद कर उसे डिफ्यूज कर बड़ी घटना होने से बचा लिया…वहीँ इस मामले में SP प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि पुलिस को सुबह आईडी मिलने की पॉइंट मिला मुखबिर से सूचना मिला था…जिसके बाद सिहावा, नगरी थाना और DRG और बीडीएस की टीम मौके पर पहुँचे और सांकरा से खल्लारी थाना जाने के मार्ग में मेन रोड के थोड़ा किनारे में रखे आईडी को बीडीएस की टीम ने डिफ्यूज कर बरामद कर लिया है!