बेलरगांव को पूर्ण रूप से तहसील बनाने के लिए एक नया सर्वदलीय सघर्ष समिति का गठन 35 ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों उपस्थित हुऐ...




धमतरी नगरी - ग्राम पंचायत बेलरगांव के सभा भवन में सोमवार को बेलरगांव को पूर्ण रूप से तहसील बनाने के सबंध में बैठक आयोजित किया गया ।नगरी ब्लाक के कोटेश्वर धाम में तीन दिन पूर्व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हुआ था ।जिसमें सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विधायक डा.लक्ष्मी ध्रुव के द्वारा बेलरगांव को तहसील बनाने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया था।जिस पर मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा की कलेक्टर महोदय को परीशिमन कराने के लिए अवगत कराया गया की इस बेलरगांव क्षेत्र में किस -किस ग्राम पंचायत आएगा उसका परिशीन करके लाए् उसके बाद में तुरंत तहसील बनाने की घोषणा करूगां कहा गया।जिसके सबंध में 35 ग्राम पंचायत के सभी सरपंचो को बुलाकर बैठक आयोजित किया गया।जिसमें सभी सरपंचो ने एक साथ हुकांर भरते हुए कहा की हम सभी लोग बेलरगांव तहसील में रहेंगे।जिस पर सहमति बनते ही एक नया सर्वदलींय सघंर्ष समिति बेलरगांव क्षेत्र का समिति बनाया गया।ओर नया पदाधिकारीयों का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष कैलाशनाथ प्रजापति बेलरगांव को बनाया गया जिसमें अध्यक्ष के द्वारा कहा गया की आज यह समिति बनी है उसमें हम सभी लोगों को खड़ा होना है कंधें से कंधें मिलाकर ओर ना ही किसी प्रकार राजनीति करनी है हम सब दलगत राजनीति से उठकर कार्य करेंगे चाहे किसी भी ग्राम पंचायत की मांग हो हमसब एक होकर मांग को पूरा कराने की कोशिश करेंगे.।उपाध्यक्ष अकबर कश्यप बिरगुड़ी,जागेश्वर ध्रुव घुटकेल, आत्मा सोरी आमगांव, वैदराम साहू घटुला, महिला उपाध्यक्ष बिसनतीन पालेश्वर खड़पथरा,गनेशिया मरकाम टागापानी, सचिव मौहन पुजारी उमरगांव, सहसचिव अशकरण पटेल बेलरगांव, अखतर खान आमगांव, कोषाध्यक्ष हुमिंत लिमजा बेलरगांव, मीड़िया प्रभारी मौर्यधवज सेन बेलरगांव, सुरेश कौर्राम बेलरगांव, मंच संचालक चन्द्रशेखर आड़ील को बनाया गया। सरक्षंक दऊवालाल देवागंन, मनोज साक्षी ,राजू सोम,उमेंद्र दीवान,शशिभूषण भारती,चमरू साहू, कैलाश जैन,टैकराय साहू,मनोहर मानिकपुरी,अमरसिंह पटेल,खिरभानपवार,सोनाऊ ,उमेश देव,लिलंबर साहू, बंशीलाल यादव, पीलाराम कौर्राम, दुर्गैश कश्यप,ताराचंद कौर्राम, शयाम चरण नेताम ,सुरेश साहू,शंभू साहू,उत्तम देवागंन, प्रकाश साहू ,उमेश साहू, कोमल देवागंन, मोहित निषाद, ओमप्रकाश देवागंन, उमेंश देवागंन, कृपा चौहान ,केशव साहू, भोज कौर्राम, उमेंद मरकाम,भुवनदास मानिकपुरी, को बनाया गया।जिसमें बैठक में 35 ग्राम पंचायत के सरपंचगण,जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम समिति के अध्यक्ष ,ग्राम पटेल,एवं बेलरगांव क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।