सर्व आदिवासी समाज की कुरूद बैठक में लिया गया अहम प्रस्ताव प्रांतीय आव्हान पर 20 सितंबर को छत्तीसगढ़ महाबंद का जिला सर्व आदिवासी समाज समर्थन..!




छत्तीसगढ़ धमतरी..
सर्व आदिवासी समाज जिला धमतरी का विगत दिनों मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम की समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष जीवराखन लाल मरई,कार्यकारी अध्यक्ष बी.एस.रावटे एवं प्रांतीय सचिव विनोद नागवंशी की उपस्थिति में कुरूद के पुराने मंडी प्रांगण में संपन्न हुई। इस दौरान विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में हुई आय ब्यय की जानकारी प्रस्तुत भी किया गया।वहीं 18 सितंबर शनिवार को जिले के सभी तहसील में गोड़वाना सम्राट शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के शहादत दिवस। मनाने,जिला स्तर पर आदिवासी समाज के जनगणना प्रत्येक तहसीलों के माध्यम से परिक्षेत्र,मूडा,ग्राम स्तर पर करने,यूवा प्रभाग को जिम्मेदारी दी गई।इस दौरान विगत दिनों प्रांत स्तर पर सर्व आदिवासी समाज की नौ सुत्रीय एवं स्थानीय मांगो को छ.ग.सरकार के समक्ष रखा गया था जिन पर आज पर्यन्त तक कोई विचार नहीं करने की वजह से प्रांतिय आव्हान पर 20 सितंबर को छत्तीसगढ़ महाबंद के लिए रणनीति तैयार किया गया।समय रहते खंड स्तर से जिला स्तर तक प्राशासनिक प्रक्रिया को पूरा करने के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है।धमतरी से महेश रावटे कार्यकारी जिलाध्यक्ष धमतरी, जयपाल ठाकुर तहसील अध्यक्ष धमतरी,नगरी से रामप्रसाद मरकाम वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धमतरी, उमेशसिंह देव तहसील अध्यक्ष नगरी,कुरूद से कांशीराम कंवर जिला उपाध्यक्ष धमतरी,ठाकुर राम नेताम,तहसील अध्यक्ष कुरूद,मगरलोड से गायत्री कवंर जिला उपाध्यक्ष धमतरी,जगन्नाथ मंडावी तहसील अध्यक्ष मगरलोड को विशेष जिम्मेदारी दी गई।बैठक के दौरान जिले के सर्व आदिवासी समाज के समाजिकजनों की उपस्थिति में सर्व सम्मिति से निर्णय लिया गया।जिनकी जानकारी सर्व आदिवासी समाज के जिला महासचिव उदय नेताम के साथ जिला मिडिया प्रभारी सुरेन्द्र राज ध्रुव ने दी।