CG Leopard Video: धमतरी के जंगल में मिला तेंदुए का शावक,फिर जो हुआ…ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा, शावक को भेजा गया रायपुर के जंगल सफारी...देखे विडियो…
धमतरी के जंगल में मिले तेंदुए के शावक : लोगों ने वन विभाग को सौंपा, शावक को भेजा गया रायपुर के जंगल सफारी...




छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में जंगल गए लोगो को तेंदुए के 1 शावक मिले हैं। लोगो द्वारा शावक को वन विभाग को सौंप दिया है अब वन विभाग की टीम ने शावक को रायपुर के जंगल सफारी भेज दी है....बताया जा रहा है कि तेंदुए के शावक की उम्र करीब 2 से 3 दिन की ही है। शावक अभी स्वस्थ हैं..मामला जिले नगरी रेंज का है...
जानकारी के मुताबिक, धमतरी जिले के नगरी वनपरिक्षेत्र के परसापानी में पहाड़ी के नीचे टावर के पास एक तेंदुआ का शावक मिलने से लोगों में दहशत... लोगो की नजर टावर के नीचे बैठे एक शावक पर पड़ी... जिसके बाद लोगों ने नगरी रेंजर एन .के .बरीहा,डिप्टी रेंजर ओ.पी .चंदनिया सूचना दिया जिसके बाद नगरी रेंजर की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुआ के शावक का रेस्क्यू कर रेंज कार्यालय नगरी लाया गया...
शावक का मेडिकल परीक्षण करवाया गया जिसके बाद शावक को रायपुर के जंगल सफारी भेज दिया गया है... आपको बता दें कि नगरी वनांचल इलाके में तेंदुए की मौजूदगी कोई नई बात नहीं है...यहाँ पहाडियों के नीचे बसे गांवों में तेंदुआ आये दिन गाय ,बछड़ा और मुर्गे का शिकार कर रहा है..जिसे लेकर लोगों में डर भी बना हुआ है।
देखे विडियो