एनएसएस के आदर्श वाक्य not me but you का पालन करे विद्यार्थी-मनोज साक्षी बेलर के स्कूली छात्रों ने लगाए घटूला में एनएसएस शिविर..




धमतरी/नगरी
नगरी ब्लॉक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलरगांव के छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर सात दिसंबर से 11 दिसंबर तक घटूला में आयोजन हुआ।इस दौरान बेलरगांव के छात्र छात्राओं के द्वारा शिक्षा के साथ साथ गांव में गली की सफाई,स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता,किसानों को उन्नत कृषि तकनीकी के लिए प्रेरित करना,पशु टीकाकरण,न्यायधीश महोदय व पुलिस विभाग द्वारा कानून की जानकारी एवं रात्रि में विभिन्न शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से ग्राम घठुला मे रोजाना सात दिवस तक सम्पन्न हुआ। समापन की अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मनोज कुमार साक्षी जिला पंचायत सदस्य धमतरी ने अपनी उद्धबोधन में कहा एनएसएस के आदर्श वाक्य not me but you का पालन करे विद्यार्थी..का संदेश अपनी जीवन में अमल करने पर विद्यार्थियों को संदेश के साथ अपनी विचार रखे।कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच राजू सोम अध्यक्ष सरपंच संघ नगरी,मोनू साहू, वेदराम साहू,महेंद्र पांडे,लोकेश पटेल,लखन लाल नाग, जैनेन्द्र साहू, ध्रुव कश्यप,प्रताप साहू,भंवरसिंह कश्यप, नरोत्तम साहू,प्राचार्य सोहन लाल कश्यप,शिक्षक सुरेन्द्र नेताम,उमेश नाग एवं छात्र छात्राएं सहित ग्रामीण जनो की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।