CGभीषण सड़क हादसा : नेशनल हाईवे में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत..दोनों चालकों की हुई दर्दनाक मौत…. एक महिला की हालत गंभीर...पढ़िए पूरी खबर..




छत्तीसगढ़ धमतरी...धमतरी-रायपुर नेशनल हाईवे में डांडेसरा मोड़ के पास दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइक के ड्राइवरों की मौत हो गई. हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका धमतरी के एक अस्पताल में इलाज जारी है....मिली जानकारी के अनुसार डाही निवासी यशवंत देवांगन 45 वर्ष अपनी पत्नी मधु देवांगन के साथ बाइक में कुरूद की ओर से घर वापस लौट रहे थे। विपरीत दिशा से ग्राम हंकारा निवासी चोवा राम साहू 23 वर्ष कुरुद की ओर जा रहा था।तभी डांडेसरा मोड़ के पास दोनों बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में यशवंत और चोवा राम को गंभीर चोट आई थी, जिसे रक्तदान एंबुलेंस से धमतरी डीसीएच अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।मधु देवांगन को एंबुलेंस से कुरुदअस्पताल ले जाया गया जहां से धमतरी जिला अस्पताल वहां से फिर उसे मसीही अस्पताल रिफर किया गया, जहां इलाज जारी है। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी भुनेश्वर नाग स्टाफ के साथ मसीही अस्पताल पहुंचे।