अधिकारी कर्मचारियों की मनमानी ब्रेकिंग : ...छग. के इस बांध के डुबान प्रभावित लोगों नहीं मिल पा रहा उनका अधिकार..... जमीन लीज में लेकर करते है खेती,पैसा देने के बाद कइयों किसानों को नहीं मिल पाता जमीन.....डुबान प्रभावित लोगों में आक्रोश, शिकायत की तैयारी..!

अधिकारी कर्मचारियों की मनमानी ब्रेकिंग : ...छग. के इस बांध के डुबान  प्रभावित लोगों नहीं मिल पा रहा उनका अधिकार..... जमीन लीज में लेकर करते है खेती,पैसा देने के बाद कइयों किसानों को नहीं मिल पाता जमीन.....डुबान प्रभावित लोगों में आक्रोश, शिकायत की तैयारी..!

छत्तीसगढ़ धमतरी......छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में दुधावा बांध का निर्माण हुआ..जिसके बाद से इस बांध के डुबान क्षेत्र में आने के कारण सैकड़ों परिवारों को अपना खेत और घर छोड़ना पड़ा। कई लोग दूसरे गांवों और जिलों में बस गए। जो लोग डूबान क्षेत्र में रह गए वे अब महानदी के तट पर जल संसाधन विभाग की भूमि में खेती कर जीवनयापन करते हैं....रविफसल के लिए दुधावा बांध के डूब जमीन को लीज में लेकर इस पर खेती करते हैं... और फिर यहाँ के लोग अपना जीवन यापन चलाते है... दुधावा बांध के डूब जमीन को कांकेर जिले व धमतरी जिले के कुछ गांव को लीज में दिया जाता है... आपको बता दें कि दुधावा बांध के डूब जमीन के खातेदारों को जमीन कम दिया जाता है.. ताकि जो छोटे किसान हैं उसके पास खाता नहीं हैं और वह किसान जो कमाने के लिए इच्छुक है ऐसे किसानों को दिया जाता है..लेकिन वहां के कर्मचारी द्वारा इन छोटी किसानों से पैसे लिए जाते हैं , कुछ ऐसे भी किसान हैं अधिकारी उससे पैसे तो लेते हैं लेकिन उसको जमीन भी नहीं मिलता है.. इससे किसान आक्रोश में है किसानों का कहना है कि जब हम रसीद काटने का नंबर आता है तो आनाकानी करते हैं और कभी तो उठ के चला जाता है और फिर दारू पी के आता है फिर बहस बाजी होती है...अब ऐसे में दुधावा क्षेत्र के डुबान प्रभावित लोगों को वहाँ के अधिकारी ,कर्मचारी के मनमानी के चलते अपने अधिकारों से वंचित होना पड़ है...लिहाजा कई ऐसे किसान है जो डुबान प्रभावित होने के बाद भी उनको कुछ भी हासिल नहीं हो रहा है... अब इस बात को लेकर किसानों के अंदर नाराजगी देखी जा रही है जो कभी भी विस्फोट हो सकता है... और डूबान प्रभावित लोग जल्द ही इस बात की शिकायत करने की तैयारी में है...