नगर पंचायत अध्यक्षा ने वार्ड का किया निरीक्षण..लोगो की समस्या सुन जल्द से जल्द निराकारण करने का दिया आश्वाशन




सुकमा :-नगर पंचायत अध्यक्षा बबीता माड़वी ने शुक्रवार को नगर के वार्डों का सघन निरीक्षण कर वार्डवासियों से उनकी समस्याओ को जाना और वार्ड के लोगो से चर्चा कर बेहद आवश्यक कार्यो की जानकारी ली तथा तत्काल इसके निराकरण के आश्वाशन दिए।
अध्यक्षा माड़वी व मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत दोरनापाल के सीएमओ एम एल गोखले,अनुविभागीय अधिकारी उत्तम कंवर सबसे पहले वार्ड क्रमांक 4 का मुआयना किया, यहां पर वार्ड के लोगो से मिल कर चर्चा की ।
वार्ड के लोगों ने भी अपनी सारी समस्याओं से अध्यक्षा और सीएमओ को अवगत कराया जिसके बाद चर्चा उपरांत बबीता माड़वी और सीएमओ ने समस्याओं का निराकरण के आश्वाशन दिया ।
इस दौरान बबीता माड़वी अध्यक्षा नगर पंचायत दोरनापाल, नगर पंचायत दोरनापाल सीएमओ एम एल गोखले,उत्तम कंवर (इंजीनियर) घासी सुनानी, वैदो सुनानी गणेश नायक मौजूद थे।