CG- 14 साल के बच्चे की हत्या: अंधे कत्ल का खुलासा, नाबालिग ने पहले गला घोंटा,फिर पत्थर से फोड़ दिया सिर, मोबाइल के लिए दोस्त को उतारा मौत के घाट.....
Murder of 14-year-old child, Blind murder revealed सूरजपुर। थाना भटगांव पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा किया। हत्या की वारदात को विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक अंजाम दिया था। पैसा व मोबाईल की लेन-देन कि बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा हुआ तब आवेश में आकर गला दबाकर रास्ते में पटक दिया तथा पत्थर को उसके सिर में मारकर हत्या कर दिया। 14 वर्षीय बालक सुबह दुकान जाने की बात कहकर घर से निकला था। वापस नहीं आया। काफी खोजबीन करने पर भी नहीं मिला।




Murder of 14-year-old child, Blind murder revealed
सूरजपुर। थाना भटगांव पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा किया। हत्या की वारदात को विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक अंजाम दिया था। पैसा व मोबाईल की लेन-देन कि बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा हुआ तब आवेश में आकर गला दबाकर रास्ते में पटक दिया तथा पत्थर को उसके सिर में मारकर हत्या कर दिया। 14 वर्षीय बालक सुबह दुकान जाने की बात कहकर घर से निकला था। वापस नहीं आया। काफी खोजबीन करने पर भी नहीं मिला।
सूचना पर थाना भटगांव में गुम इंसान कायमी तथा अपराध क्रमांक 246/22 धारा 363 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। बंद पड़े एसईसीएल ओसीएम खदान वार्फवाल नीली झील नर्सरी में रास्ता के किनारे झाड़ी के ढलान में अपहृत बालक का शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजते हुए घटना स्थल का बारीकी अवलोकन कर साक्ष्य संकलन करने के निर्देश दिए। प्रकरण में पृथक से धारा 302, 201 भादसं. जोड़ी गई।
मृतक के पास मोबाईल बरामद न होने पर मोबाईल देने वाले साथी के ऊपर संदेह होने एवं मृतक के दोस्तों के जरिए पता चला कि मोबाईल का लेनदेन का विवाद मृतक के साथी के साथ चल रहा है तथा मृतक एवं उसके साथी बालक दोनों को साथ में देखा गया था। इसी दिशा में विवेचना को आगे बढ़ाते हुए मृतक के साथी विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक को तलब कर बाल कल्याण अधिकारी की मौजूदगी में पूछताछ किया गया। पूछताछ पर उसने बताया कि अपना वीवो कम्पनी का मोबाईल को दिनांक 01-02 दिसम्बर 2022 को मृतक के पास लेकर गया और मोबाईल को 1000 रूपये में गिरवी रखा था।
यह अपने घर से मृतक के पास आया और बोला कि पैसा लो और मेरा मोबाईल दो, इसके बाद मृतक के सायकल में बैठकर हॉटमेन्ट भटगांव से खाने-पीने की सामग्री खरीदकर सायकल से नीली झील गये, नीली झील नर्सरी में खाने-पीने के बाद वापस आते समय रास्ते में पैसा व मोबाईल की लेन-देन कि बात को लेकर मृतक और विधि विरूद्ध संघर्षरत बालक के बीच लड़ाई-झगड़ा हुआ तब आवेश में आकर मृतक का गला दबाकर रास्ते में पटक दिया तथा घसिट कर रास्ते से नीचे गिराकर पत्थर को उसके सिर में मारकर हत्या किया।
उसके सायकल को रास्ता से नीचे गिरा दिया फिर गिरवी रखा हुआ अपने मोबाईल फोन को लेकर घर की ओर जाने लगा, रास्ते में मोबाईल से मृतक के सीम को निकालकर तोड़कर फेंक दिया और मोबाईल लेकर अपने घर चला गया। मामले में विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालक के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब, मृतक का टूटा सीम एवं 1 नग मोबाईल जप्त कर बालक के विरूद्ध सामाजिक पृष्टभूमि भरते हुए अभिरक्षा में लिया गया एवं माननीय किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया।