CG मां-बेटी गिरफ्तार: अस्पताल में नौकरी का झांसा, दोनों ने कर दिया ये बड़ा कांड

Mother Doughter Arrested

CG मां-बेटी गिरफ्तार: अस्पताल में नौकरी का झांसा, दोनों ने कर दिया ये बड़ा कांड
CG मां-बेटी गिरफ्तार: अस्पताल में नौकरी का झांसा, दोनों ने कर दिया ये बड़ा कांड

Mother Doughter Arrested

रायपुर। एम्स अस्पताल मे नौकरी लगवाने के नाम रूपये लेकर धोखधडी करने वाली महिला आरोपिया व उसकी बेटी को गिरफ्तार किया गया है। आमानाका थाना क्षेत्र का मामला है। 

अजीत मिश्रा निवासी कचंन विहार कालोनी डुमर तालाब जो डुमर तालाब के गौरीशंकर मंदिर मे पुजारी का काम करते है जहां पर मंदिर मे आने जाने के दौरान आरोपिया पुनम नेहाल व उसकी लडकी संजना नेहाल से मुलाकात हुआ जो अपने आप को एम्स अस्पताल मे काम करना बताकर एंव बडे बडे अधिकारीयो से पहचान होना बताकर एम्स अस्पताल मे मंदिर मे पुजारी का पद निकलना बताकर एवं कम्पुयटर ऑपरेटर का पद निकलना बताकर प्रार्थी अजीत‍ मिश्रा से पुजारी के पद की नौकरी लगवाने के नाम पर व उनके रिस्तेदार प्रिय‍ा त्रिपाठी व निर्देश त्रिपाठी का नौकरी कम्पुयटर के पद पर लगवाने के नाम पर वर्ष 2021 मे कुल 11 लाख 16 हजार रूपये प्राप्त कर प्रार्थी व उनके रिस्तेदारो का सरकारी नौकरी नही लगया नौकरी नही लगने व काफि समय होने पर प्रार्थी के द्वारा आरोपीया एवं उसकी बेटी से नौकरी के नाम पर दिये गये उक्त पैसो को वापस मांगने पर 04 लाख रूपये वापस किया गया और बचे हुये रकम 07 लाख 16 हजार रूपये को वापस करने मे 02 सालो से टाम मटोल कर प्रार्थी को घुमाया जा रहा था जिस पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमक 340/24 धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध कर विेवेचना मे लिया गया। आरोपिया एंव उसकी बेटी की पतासाजी कर गिरफ्तार कर न्‍यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपियान -

1. पुनम निहाल पति श्याम निहाल उम्र 44 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास कुकुरबेडा थाना सरस्वती नगर रायपुर

2. संजना निहाल पिता श्याम निहाल उम्र 22 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास कुकुरबेडा थाना आमानाका रायपुर