Mob Lynching in CG : मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, महाराष्ट्र बार्डर से राजा अग्रवाल को किया गिरफ्तार, अब क्राइम सीन रिक्रिएट कराएगी एसआईटी की टीम....
राजधानी रायपुर के आरंग इलाके में 7 जून की दरमियानी रात गौ तस्करी के आरोप हुए मॉब लिंचिंग में 3 युवकों की हत्या कर दी गई थी। घटना के 14 दिन बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज मुस्लिम समाज बीते शुक्रवार सड़क पर उतर गया और कार्रवाई की मांग की।




रायपुर। राजधानी रायपुर के आरंग इलाके में 7 जून की दरमियानी रात गौ तस्करी के आरोप हुए मॉब लिंचिंग में 3 युवकों की हत्या कर दी गई थी। घटना के 14 दिन बीतने के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज मुस्लिम समाज बीते शुक्रवार सड़क पर उतर गया और कार्रवाई की मांग की। इस मामले के 15 दिन बाद बीते शनिवार को पुलिस ने एक आरोपी हर्ष मिश्रा को दुर्ग से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अब इस मामले से जुड़े एक दूसरे युवक राजा अग्रवाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में आगे और भी गिरफ्तारी हो सकती है।
पुलिस के मुताबिक महासमुंद जिले के झलप का रहने वाला आरोपी राजा अग्रवाल ने घटना के बाद फरार हो गया था और अपना मोबाइल भी बंद कर दिया था। इस दौरान उसने किसी से भी संपर्क नहीं किया। फरारी के दौरान वह महाराष्ट्र बॉर्डर पर ग्राम देवरी में अपने मामा के घर पर छिपा हुआ था। तकनीकी जांच के बाद पुलिस को उसका लोकेशन मिला। जिसके बाद एसआईटी ने घेरेबंदी कर उसे गिरफ्तार किया है।
क्राइम सीन होगा रीक्रिएट
एसआईटी की टीम दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद क्राइम सीन रीक्रिएट कर रही है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का प्रयास और हत्या की धारा 307, 302, और 34 के तहत कार्रवाई की है। आरंग थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया कि " SIT की टीम आरोपी हर्ष मिश्रा और राजा उर्फ नितिन अग्रवाल को घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन रीक्रिएट करने की तैयारी कर रही है।