"मेगा प्लांटेशन ड्राइव 2021" सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी के अधिकारियों व जवानों ने पर्यावरण को स्वच्छ, हरा भरा बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प




दोरनापाल - जिले के दोरनापाल स्थिति सीआरपीएफ 74 वीं वाहिनी वर्षों से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास कार्यों में महावपूर्ण योगदान देती आ रही है। हमेशा से जरूरतमंदों को सिविक एक्शन जैसे कार्यक्रम आयोजित कर उनको हर जरूरत के समान वितरण करती है मानव सेवा के लिए हमेशा तैयार रहती है मेडिकल कैंप लगा कर लोगो का निशुल्क उपचार किया जाता है।
ऐसे में आज जिले के दोरनापाल में स्थित 74वीं वाहिनी के हेडक्वार्टर और 74 वीं वाहिनी की सभी कंपनियों मे "मेगा प्लांटेशन ड्राइव वृक्षारोपण -2021" कार्यक्रम आयोजित कर वृक्षारोपण किया गया। लगाए गए सभी पौधे फलदार और छाएदार हैं जिनके देख रेख के लिए उपयुक्त व्यवस्था भी की गई है। 25 जुलाई 2021 मेगा प्लांटेशन ड्राइव के अवसर पर हेडक्वार्टर के अंदर वृक्षारोपण किया गया ।
74वीं वाहिनी के कमांडेंट डीएन यादव, द्वितीय कमान अधिकारी संदीप कुमार नीरज, बारिश के मौसम का ध्यान रखते हुए वृक्षारोपण कर पेड़ बचाओ - पेड़ लगाओ का संदेश देते हुए पर्यावरण को स्वच्छ और हरा भरा रखने लिए सभी से अपील भी की।
सीओ डीएन यादव एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी जवानी ने पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने और पर्यावरण के संरक्षण के लिए संकल्प लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान 74वीं वाहिनी के सीओ डीएन यादव,द्वितीय कमान अधिकारी संदीप कुमार नीरज,संदीप बृजानिया,डिप्टी कमांडेंट निखिलेश कुमार, और बटालियन के सभी जवान उपस्थित रहे।