फ्लिपकार्ट पर मची लूट: Flipkart की Big Bachat Dhamaal सेल.... लास्ट डेट आज.... ₹25000 तक सस्ते मिल रहे ये 5 फोन.... लिस्ट में आईफोन भी शामिल.... 46% की छूट पर खरीदें धांसू Smartwatch और पाएं स्पेशल Gift......




नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट अपने यूजर्स के लिए समय समय पर कई सारे ऑफर जारी करता रहता है। अब फ्लिपकार्ट एक और सेल, Big Bachat Dhamaal सेल लेकर आ गया है। कई सारे ऑफर्स का लाभ आप फ्लिपकार्ट की बिग बचत धमाल सेल से उठा सकते हैं। यह सेल 19 नवंबर को शुरू हुई है और 21 नवंबर तक ही लाइव रहेगी। फ्लिपकार्ट पर मोबाइल बोनांजा सेल चल रही है, जिसमें कई फोन पर शानदार डील्स मिल रही है। आपकी सुविधा के लिए हमने कुछ बेस्ट डील्स की लिस्ट तैयार की है। बता दें कि सेल आज 21 नवंबर को खत्म हो जाएगी।
Poco M3 5G
पोको एम3 का 128GB वैरिएंट अब 11,999 रुपये से कम में 11,499 रुपये में बिक रहा है। स्मार्टफोन 6.53 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है जो 1,080×2,340 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन प्रदान करता है।फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh से लैस है।
Moto G60
मोटो G60 को भारत में 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह अब फ्लिपकार्ट पर 16,499 रुपये में बिक रहा है। मोटो G60 कंपनी का पहला Moto G फोन है जो 108MP के रियर कैमरे के साथ आता है। फोन में 108MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड और मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP सेंसर है।
इस डील में मिलेगा ‘चांदी ही चांदी’ ऑफर
डिस्काउंट के अलावा भी स्मार्टवॉच की इस डील में कुछ बहुत खास है। TXOR TYPHOON M5 स्मार्टवॉच को खरीदने पर आपको कुछ पार्टनर ऑफर भी दिए जा रहे हैं जिनमें फ्लिपकार्ट का ‘चांदी ही चांदी’ ऑफर शामिल है। इस ऑफर के तहत हर घंटे इस डील का लाभ उठाने वाले पहले 50 ग्राहकों को एक चांदी का सिक्का मिलेगा। इन 50 कस्टमर्स को एक इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट वाउचर दिया जाएगा जिसकी कीमत 50gm के चांदी के सिक्के के बराबर होगी।
इस धांसू स्मार्टवॉच पर पाएं 46% की छूट
फ्लिपकार्ट ने बिग बचत धमाल सेल का ऐलान किया है। इस स्मार्टवॉच को आप 46% की छूट के बाद 799 रुपये में खरीद सकते हैं जबकि इसकी असली कीमत 1,499 रुपये है। अगर आप इस स्मार्टवॉच का पेमेंट पेटीएम से करते हैं तो आपको 50 रुपये का इंसटेन्ट कैशबैक मिल जाएगा, इसमें वॉलेट और यूपीआई, दोनों के ऑप्शन हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से आपको 5% का अनलिमिटेड कैशबैक भी मिलेगा।
iPhone 11
68,300 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया iPhone 11 अब 49,900 रुपये में उपलब्ध है। सेल के दौरान खरीदारों को ICICI क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है। iPhone 11 6.1-इंच लिक्विड रेटिना IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। पीछे की तरफ, इसमें डुअल 12MP कैमरे हैं। मेन कैमरा OIS को सपोर्ट करता है, जबकि दूसरा आपको अल्ट्रा-वाइड शॉट्स कैप्चर करने देता है। सेल्फी और फेसटाइम के लिए आपको फ्रंट में 12MP का कैमरा भी मिलता है। 3,110 एमएएच की बैटरी जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग और क्यूई वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Asus ROG Phone 3
सेल के दौरान आसुस रोग फोन 3 को 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। बता दें कि लॉन्च के समय फोन की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये थी। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म से लैस है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB तक के स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन 6.59-इंच फुल-एचडी प्लस AMOLED पैनल के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 13MP इमेज सेंसर के साथ प्राइमरी 64MP का प्राइमरी सेंसर और पीछे की तरफ 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। फोन में सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है।