लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक VIDEO: दर्शक दीर्घा से कूदा युवक, जूते से स्प्रे निकालकर फैला दिया धुआं, कूदता-फांदता युवक, धुआं-धुआं सदन, दबोचने में जुटे सांसद, देखें वीडियो.....

Lok Sabha security breach, unidentified man jumps from the visitor's gallery of Lok Sabha

लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक VIDEO: दर्शक दीर्घा से कूदा युवक, जूते से स्प्रे निकालकर फैला दिया धुआं, कूदता-फांदता युवक, धुआं-धुआं सदन, दबोचने में जुटे सांसद, देखें वीडियो.....
लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक VIDEO: दर्शक दीर्घा से कूदा युवक, जूते से स्प्रे निकालकर फैला दिया धुआं, कूदता-फांदता युवक, धुआं-धुआं सदन, दबोचने में जुटे सांसद, देखें वीडियो.....

Lok Sabha security breach, unidentified man jumps from the visitor's gallery of Lok Sabha

नई दिल्ली। लोकसभा के अंदर 2 लोग गैलरी से नीचे कूद गए और कथित तौर पर गैस उत्सर्जित करने वाली सामग्री फेंकी। दिल्ली पुलिस के अधिकारी संसद पहुंचे। लोकसभा में सुरक्षा चूक की एक घटना में 2 व्यक्ति विजिटर गैलरी से नीचे कूदकर सदन में आ गए और कथित तौर पर गैस उत्सर्जित करने वाली सामग्री फेंकी। दोनों को पकड़ लिया गया है। लोकसभा की विजिटर गैलरी से एक अज्ञात व्यक्ति कूद गया जिसके बाद सदन में हंगामा हुआ और सदन को स्थगित कर दिया गया। पुलिस ने ट्रांसपोर्ट भवन के सामने दो प्रदर्शनकारियों, एक पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया है। 

दोनों रंग-बिरंगा धुआं छोड़ने वाली सामग्री के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। घटना संसद के बाहर हुई। सदन में सुरक्षा चूक पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ''शून्यकाल के दौरान हुई घटना की लोकसभा अपने स्तर पर संपूर्ण जांच कर रही है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस को भी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। प्राथमिक जांच के अनुसार यह सिर्फ साधारण धुआं था इसलिए यह धुआं चिंता का विषय नहीं है। दिल्ली पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई विशेष सेल उन लोगों से पूछताछ करने के लिए संसद पहुंची, जिन्होंने लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन किया था।