KKR की शानदार जीत: गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने जमाया रंग.... KKR ने RCB पर दर्ज की बड़ी जीत.... 9 विकेट से दी करारी शिकस्त.... अपने 200वें मैच में विराट को मिली करारी हार.... ये रहे जीत के हीरो......

KKR की शानदार जीत: गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने जमाया रंग.... KKR ने RCB पर दर्ज की बड़ी जीत.... 9 विकेट से दी करारी शिकस्त.... अपने 200वें मैच में विराट को मिली करारी हार.... ये रहे जीत के हीरो......

डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 31वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। दोनों टीमों की ये भिड़ंत अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में हुई। केकेआर ने इस मुकाबले में आरसीबी को 9 विकेट से हरा दिया है। केकेआर ने 93 रनों के लक्ष्य को 10 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। केकेआर ने आरसीबी को बुरी तरह हरा दिया है। मॉर्गन की इस टीम ने आरसीबी को 9 विकेट से मात दी है। 

 

 

केकेआर ने 93 रन के लक्ष्य को 10 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल किया। अय्यर 41 और रसल 0 पर नाबाद रहे। शुभमन गिल ने 48 रनों की पारी खेली, जबकि आईपीएल में अपना डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर 41 रन बनाकर नाबाद लौटे। इससे पहले बैंगलोर के बल्लेबाजों ने वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल के सामने पूरी तरह से घुटने टेके जिसके चलते आरसीबी की पूरी टीम महज 92 रन बनाकर ऑलआउट हुई। वरुण-रसेल की जोड़ी ने मिलकर छह विकेट अपने नाम किए। 

 

 

कोलकाता नाइटराइडर्स ने दूसरे चरण का आगाज शानदार जीत के साथ किया है। इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली केकेआर ने विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एकतरफा अंदाज में हराया। केकेआर ने पहले गेंदबाजी करते हुए आरसीबी की पूरी टीम को महज 92 रन पर ढेर कर दिया और उसके बाद बल्लेबाजी में शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 10 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। कोलकाता की टीम अब अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।