Kisan Credit Card: अगर हाथो-हाथ चाहते हैं KCC तो स्टेट बैंक से करें तुरंत अप्लाई, ऐसे करें आवेदन...

Kisan Credit Card: If you want KCC by hand, then apply immediately from State Bank, apply like this... Kisan Credit Card: अगर हाथो-हाथ चाहते हैं KCC तो स्टेट बैंक से करें तुरंत अप्लाई, ऐसे करें आवेदन...

Kisan Credit Card: अगर हाथो-हाथ चाहते हैं KCC तो स्टेट बैंक से करें तुरंत अप्लाई, ऐसे करें आवेदन...
Kisan Credit Card: अगर हाथो-हाथ चाहते हैं KCC तो स्टेट बैंक से करें तुरंत अप्लाई, ऐसे करें आवेदन...

Apply for Kisan Credit Card through SBI :

 

किसान क्रेडिट कार्ड केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना है, जिसके जरिए किसानों को समय पर कर्ज मिल जाता है. यह योजना 1998 में शुरू की गई थी. इसका उद्देश्य किसानों को समय पर अल्पकालिक ऋण उपलब्ध कराना था. इसकी शुरुआत नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने की थी. बता दें, पीएम किसान क्रेडिट कार्ड को अब प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) से जोड़ दिया गया है. किसान KCC से 4 फीसदी ब्याज पर 3 लाख रुपये तक का कर्ज ले सकते हैं. वहीं पीएम किसान के लाभार्थी के लिए केसीसी के लिए आवेदन करना आसान हो गया है. (Kisan Credit Card)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के जरिए कर सकते हैं केसीसी के लिए अप्लाई :

किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाने के लिए आप इसे स्टेट बैंक ऑफ डंडिया से भी अप्लाई कर सकते हैं. SBI ने अपने ग्राहकों के लिए खास यह सुविधा शुरू की है. बैंक ने यह जानकारी दी कि केसीसी रिव्यू की सुविधा देकर किसानों को सशक्त बनाने का यह बड़ा कदम है. बैंक ने यह भी बताया कि केसीसी के लिए अब किसानों को बैंक आने की जरूरत नहीं है. वह घर बैठे एसबीआई योनो ऐप डाउनलोड करके केसीसी (KCC Applying Process) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. (Kisan Credit Card)

कम ब्याज दर से बड़ी राहत

इतना ही नहीं केसीसी की मदद से किसानों को बैंकों को ऊंची ब्याज दर नहीं चुकानी पड़ेगी, क्योंकि इसकी ब्याज दर 2 फीसदी से शुरू होती है और औसतन 4 फीसदी तक रहती है. इस योजना की मदद से किसान फसल के बाद कर्ज चुका सकते हैं, जिसके लिए उन्हें ये मदद दी गई थी. (Kisan Credit Card)

इस तरह करें ऑनलाइन अप्लाई : 

  • -केसीसी बनाने के लिए आप सबसे पहले एसबीआई योनो ऐप डाउनलोड करें.
  • -इसके बाद https://www.sbiyno.sbi/index.html लॉगइन करें.
  • -इसके बाद आप योनो कृषि ऑप्शन पर जाएं.
  • -इसके बाद आप खाता ऑप्शन पर जाएं.
  • -इसके बाद केसीसी रिव्यू सेक्शन को चुनें.
  • -इसके बाद आप अप्लाई पर क्लिक करें. (Kisan Credit Card)