CG - मृतक को कागज में जिंदा कर डाला: 2008 में मर चुके किसान के नाम पर बैंक से लिया केसीसी लोन, 2014 में निकाले 2.18 लाख, 10 साल बाद 3 आरोपी गिरफ्तार....

CG news, Made the deceased alive in paper, KCC loan taken from the bank in the name of a farmer who died in 2008, 2.18 lakhs withdrawn in 2014, 3 accused arrested after 10 years

CG - मृतक को कागज में जिंदा कर डाला: 2008 में मर चुके किसान के नाम पर बैंक से लिया केसीसी लोन, 2014 में निकाले 2.18 लाख, 10 साल बाद 3 आरोपी गिरफ्तार....
CG - मृतक को कागज में जिंदा कर डाला: 2008 में मर चुके किसान के नाम पर बैंक से लिया केसीसी लोन, 2014 में निकाले 2.18 लाख, 10 साल बाद 3 आरोपी गिरफ्तार....

Chhattisgarh Crime News

सरगुजा: मृत व्यक्ति के फर्जी हस्ताक्षर एवं कुटरचित दस्तावेजो के जरिये केसीसी लोन निकालकर गबन करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए 3 फरार आरोपियों कों गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा मृत व्यक्ति के नाम पर खाता खुलवाकर फर्जी दस्तावेजो के जरिये जमीन पर बैंक लोन लेकर धोखाधड़ी की गई थी। पुलिस टीम द्वारा पूर्व में मामले के आरोपी बलराम बसोर, दरोगा दास एवं सीताराम कवर कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। लखनपुर थाना क्षेत्र का मामला है। 

प्रार्थी रामअवतार आत्मज रामचरण साकिन खुटिया थाना उदयपुर द्वारा दिनांक 08/07/24 कों थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आवेदक ग्राम खुटिया का स्थाई निवासी है जहां प्रार्थी की पैतृक सम्पत्ति स्थित है जिस पर कृषि कार्य करता है, आवेदक कों वर्ष 2019-20 में जमीन सम्बन्धी दस्तावेज बी-01 निकालने के दौरान अपने पैतृक जमीन में पिता रामचरण के नाम से कुल 02 लाख 18 हजार रुपये का केसीसी लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा लखनपुर से होना एवं उक्त जमीन दिनांक 20/12/14 से बैंक में बंधक होने की जानकारी प्राप्त हुई, प्रार्थी के पिता के वर्ष 2008 में ही मृत होने उपरांत 2014 में बैंक ऋण लेने की जानकारी प्राप्त कर ऋण प्राप्त करने हेतु लगे दस्तावेज में अनावेदक बलराम बसोर आत्मज पलटू राम साकिन मुटकी उदयपुर का फोटो लगा होना पाया गया जो अनावेदक बैंक में अपना नाम रामचरण आत्मज दखल साकिन मुटकी लखनपुर बताकर कुटरचित दस्तावेज के आधार पर 02 लाख 18 हजार रुपये का केसीसी बैंक लोन प्रार्थी के पिता के नाम पर निकाल कर गबन किया गया हैं, मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 159/24 धारा 419, 420, 467,  468, 471, 201, 34 भा.द.स. कायम कर विवेचना  में लिया गया.

पुलिस टीम द्वारा पूर्व में कार्यवाही करते हुए मामले में शामिल आरोपी बलराम बसोर, दरोगा दास एवं सीताराम कवर कों गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। दौरान जांच विवेचना पुलिस टीम कों तथ्य प्राप्त हुए कि मामले में शामिल आरोपी नन्दलाल राजवाड़े, विजय सिंह एवं बृजलाल यादव द्वारा आपस में साठगाठ कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर प्रार्थी के पिता के नाम पर बलराम बसोर कों फर्जी रूप से आवेदक बनाकर केसीसी बैंक लोन स्वीकृत कराया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा मामले के फरार आरोपियों का लगातार पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से फरार आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पुछताछ किया गया.

आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) नन्दलाल राजवाड़े उम्र 33 वर्ष साकिन लटोरी दर्रीपारा थाना लखनपुर, (02) विजय कुमार सिंह उम्र 42 वर्ष साकिन पलगढ़ी थाना दरिमा, (03) बृजलाल यादव उम्र 34 वर्ष साकिन लटोरी थाना लखनपुर का होना बताये, आरोपीयो से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी विजय कुमार सिंह कों उक्त लोन की राशि में से 5000/- रुपये एवं बृजलाल यादव कों 10000/- रुपये प्राप्त हुआ था, जो आरोपियों द्वारा खाने पिने में खर्च हो जाना बताया गया हैं, आरोपियों द्वारा अपराध घटित किया जाना स्वीकार किये जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं.