KBC 14: Kaun Banega Crorepati 14 के नए नियम... जानें पहले से कितना अलग होगा शो और कब से शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति?....

Kaun Banega Crorepati 14 Rules Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 का नया प्रोमो जारी हो गया है. प्रोमो में बताया गया है कि इस सीजन केबीसी 14 में कई नए नियम शामिल होने वाले हैं. 14वें सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि शो के प्रीमियर की तारीख सामने आ गई है. शो 8 अगस्त 2022 से सोनी टीवी पर शुरू हो रहा है. शो में इस बार नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. 

KBC 14: Kaun Banega Crorepati 14 के नए नियम... जानें पहले से कितना अलग होगा शो और कब से शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति?....
KBC 14: Kaun Banega Crorepati 14 के नए नियम... जानें पहले से कितना अलग होगा शो और कब से शुरू होगा कौन बनेगा करोड़पति?....

Kaun Banega Crorepati 14 Rules

 

Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 का नया प्रोमो जारी हो गया है. प्रोमो में बताया गया है कि इस सीजन केबीसी 14 में कई नए नियम शामिल होने वाले हैं. 14वें सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब ये इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि शो के प्रीमियर की तारीख सामने आ गई है. शो 8 अगस्त 2022 से सोनी टीवी पर शुरू हो रहा है. शो में इस बार नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. 

 

सामने आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि, शो के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट को 1 करोड़ रुपये जीतने की बधाई देते हैं और उनसे पूछते हैं कि, वह 7.5 करोड़ रुपये के लिए आगे खेलेंगे या नहीं. इस पर सामने बैठे कंटेस्टेंट सोच में पड़ जाते हैं. इसके बाद अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट को बताते हैं कि, अगर आप सही जवाब देते हैं, तो आपको 7.5 करोड़ रुपये मिलेंगे, लेकिन अगर आप गलत जवाब देंगे, तो आपको 75 लाख रुपये मिलेंगे. 

 

 

ये सुनते ही कंटेस्टेंट हैरान हो जाते हैं, क्योंकि बीते केबीसी के सीजन का रूल था कि, 1 करोड़ के बाद खेलने पर अगर आप हारते हैं, तो आपको 3 लाख 20 हजार रुपये मिलेगा. हालांकि, इस बार शो में एक नया ट्विस्ट जुड़ गया है. केबीसी के 14वें सीजन में अगर आप 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद हारते हैं, तो आपको 3.20 लाख नहीं, बल्कि 75 लाख रुपये मिलेगा. अमिताभ बच्चन के मुताबिक, भारत की आजादी को 75 साल होने पर इस ट्विस्ट को जोड़ा गया है.

 

जिसके बाद यकीनन कंटेस्टेंट काफी खुश होंगे. एक्ट्रेस विधि पंड्या (Vidhi Pandya) ने खुलासा किया है कि, उनका शो 'मोसे छल किए जाए’ (Mose Chhal Kiye Jaaye) 5 अगस्त को ऑफ एयर होने जा रहा है, जो सोनी पर 9.30 बजे देखने को मिलता था. ऐसे में इस समय का स्लॉट खाली हो जाएगा. इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि, शायद 8 अगस्त 2022 से केबीसी 14 शुरू होगा. हालांकि, मेकर्स ने अभी डेट को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दी है. प्रोमो में भी लिखा है 'जल्द आ रहा है.'