Kanguva Glimpse Review: सूर्या की फिल्म 'कंगूवा' का धुआंधार टीज़र! देख धधक उठेगा दिल, फिल्म देखने के लिए हो जाएंगे बैचेन, यहाँ देखें वीडियो...
Kanguva Glimpse Review: Teaser of Suriya's film 'Kanguva'! Dekh Dhadhak Uthega Dil, will be restless to watch the film, watch the video here... Kanguva Glimpse Review: सूर्या की फिल्म 'कंगूवा' का धुआंधार टीज़र! देख धधक उठेगा दिल, फिल्म देखने के लिए हो जाएंगे बैचेन, यहाँ देखें वीडियो...




Kanguva Glimpse Hindi Review:
नया भारत डेस्क : साऊथ सिनेमा के सुपर स्टार सूर्या को तो आप जानते होंगे, अब ये भी जान लो कि सूर्या की नई फिल्म आ रही है जिसका नाम है कंगूवा (Kanguva) जिसे Suriya 42 के नाम से अनाउंस कर बमफाड़ मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था। Kanguva फिल्म की कहानी एक युद्ध और योद्धा की है जिसका नाम सूर्या है. Kanguva Glimpse रिलीज कर दिया गया है. जिसे देखने के बाद आप बेचैन हो जाएंगे, आपसे इस फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार नहीं होगा। (Kanguva Glimpse Hindi Review)
Kanguva Glimpse Review
Kanguva Glimpse की शुरुआत घने जंगल से होती है, जंगलों के बीच एक भयभीत कर देने वाला मंजर है. हर तरफ लाशें पड़ी हुई हैं. उन लाशों में एक योद्धा जिंदा रहता है, वो खड़ा होता और तभी सामने से दूसरा योद्धा जिसने अपने चेहरे को किसी जानवर की खोपड़ी से बने मुखौटे से ढका है उसकी एंट्री होती है. उसके साथ एक बाज पक्षी है. योद्धा एक भाला फेंकता है जो लाशों के बीच खड़े योद्धा के सीने को चीर देता है. बैकग्राउंड में डरा देने वाला म्यूसिक बजता है, एक गाना भी बजता है जिसे कोई चीख-चीख कर गा रहा है. घुड़सवार अपना मुखौटा हटाता है और जोर-जोर से चिल्लाता है. अभी पीछे खड़ी सेना हजारो जलती हुई तीरें छोड़ते हैं. (Kanguva Glimpse Hindi Review)
कंगूवा ग्लिम्प्स इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए काफी समझ में आ रहा है. शायद ऐसी फिल्म इंडियन सिनेमा के इतिहास में नहीं बनी है. ऐसी फिल्म बनाना हर किसी के बस में है भी नहीं। VFX, सिनेमाटोग्राफी और शानदार डायरेक्शन के साथ बनी कंगूवा जब रिलीज होगी तो बवाल मचा देगी. Kanguva में लीड हीरो Suriya हैं और उनके अपोजिट फीमेल लीड Disha Patani, यह एक तमिल फिल्म का जिसका निर्देशन Shiva कर रहे हैं. वही शिवा जिन्होंने इससे पहले Siruthai, Veeram, Vedalam, Vivegam, Viswasam और Annaatthe जैसी कई सुपरहिट फिल्मे दी हैं. (Kanguva Glimpse Hindi Review)