Kachcha Aam Panna Recipe : गर्मी में इस देसी ड्रिंक का करें सेवन, मिलेंगे कई चमत्कारी फायदे, घर बैठे इस तरह बनायें, यहाँ देखें रेसिपी...
Kachcha Aam Panna Recipe: Drink this desi drink in summer, you will get many miraculous benefits, make it like this at home, see the recipe here... Kachcha Aam Panna Recipe : गर्मी में इस देसी ड्रिंक का करें सेवन, मिलेंगे कई चमत्कारी फायदे, घर बैठे इस तरह बनायें, यहाँ देखें रेसिपी...




Kachcha Aam Panna Recipe :
नया भारत डेस्क : कच्ची कैरी से बना पन्ना लू लगने से बचाने में भी मदद करता है। आम पन्ना को आप ड्रिंक की तरह ऐसे ही पी सकते हैं। या फिर खाने के साथ भी खा सकते हैं। कभी सब्जी खाने का मन न हो तो आप आम पन्ना से रोटी भी खा सकते हैं। बस इसे थोड़ा गाढ़ा बनाकर तैयार करें। आम पन्ना पेट और पाचन के लिए भी फायदेमंद होता है। आप इसे बिना किसी झंझट के आसानी से तैयार कर सकते हैं और हफ्तेभर के लिए स्टोर करके भी रख सकते हैं। (Kachcha Aam Panna Recipe)
आम पन्ना की रेसिपी
-
सबसे पहले 3-4 मीडियम साइड के कच्चे आम को धो लें और फिर कुकर में थोड़ा पानी डालकर उबाल लें।
-
आम को सिर्फ 2 सीटी आने तक ही उबालना है, ज्यादा उबालने पर ये फट जाते हैं।
-
अब कुकर को खोल दें और आम को ठंडा होने के लिए रख दें। आप चाहें तो उबालने में इस्तेमाल पानी का भी उपयोग कर सकते हैं।
-
अब एक मिक्सी का जार लें और उसमें 5-6 चम्मच चीनी डालें और पीस लें।
-
अब हरा पुदीना लें और उसे बारीक पीस लें। इसके साथ ही भुना जीरा और काला नमक डालने के लिए निकाल लें।
-
आम ठंडे हो जाएं तो उनका छिलका हटा दें और गूदा को हाथ से मसलते हुए पूरा निकाल लें।
-
गुठली पर लगा गूदा भी चम्मच की मदद से निकाल लें और इसे हल्का मथनी या रई से चला लें।
-
अब आम के पल्प में अपने हिसाब से पानी डाल लें और फिर पिसी चीनी, नमक, जीरा पाउडर और पिसा हुआ पुदीना डालें।
-
आप चाहें तो इसमें थोड़ी काली मिर्च या फिर लाल मिर्च पाउडर भी डाल सकते हैं।
-
अब आम पन्ना में आइस क्यूब्स डालें और इसे ठंडा-ठंडा ही सर्व करें।
-
इसे पतला करके आप किसी बोलत में भरकर आसानी से हफ्तेभर के लिए स्टोर कर सकते हैं।