IAS के ठिकानों पर छापेमारी: CM की करीबी महिला आईएएस के ठिकानों पर ED का छापा…20 ठिकानों पर ईडी का छापा, CM के करीबी के घर भी कार्रवाई….नोटों की गिनती का देखें वीडियो….

Jharkhand news Raid on IAS bases: ED raids on women IAS, close to CM झारखंड समेत देश के कई राज्यों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान आईएएस अफसर पूजा सिंघल के करीबियों के घर से बड़ी मात्रा में पैसा मिला है. फिलहाल ईडी द्वारा 18 लोकेशन पर चल रही छापेमारी खत्म हो गई है. हालांकि अभी भी कुछ ठिकानों पर ईडी के अधिकारी मौजूद हैं. रांची स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां छापेमारी के दौरान 19 करोड़ 31 लाख रुपये जब्त किए गए. साथ ही कई अहम दस्तावेज मिले हैं. यह चार्टर्ड अकाउंटेंट IAS अधिकारी पूजा सिंघल का करीबी बताया जा रहा है.

IAS के ठिकानों पर छापेमारी: CM की करीबी महिला आईएएस के ठिकानों पर ED का छापा…20 ठिकानों पर ईडी का छापा, CM के करीबी के घर भी कार्रवाई….नोटों की गिनती का देखें वीडियो….
IAS के ठिकानों पर छापेमारी: CM की करीबी महिला आईएएस के ठिकानों पर ED का छापा…20 ठिकानों पर ईडी का छापा, CM के करीबी के घर भी कार्रवाई….नोटों की गिनती का देखें वीडियो….

Raid on IAS bases: ED raids on women IAS, close to CM


Jharkhand news  Raid on IAS bases: ED raids on women IAS, close to CMझारखंड समेत देश के कई राज्यों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के दौरान आईएएस अफसर पूजा सिंघल के करीबियों के घर से बड़ी मात्रा में पैसा मिला है. फिलहाल ईडी द्वारा 18 लोकेशन पर चल रही छापेमारी खत्म हो गई है. हालांकि अभी भी कुछ ठिकानों पर ईडी के अधिकारी मौजूद हैं. रांची स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट के यहां छापेमारी के दौरान 19 करोड़ 31 लाख रुपये जब्त किए गए. साथ ही कई अहम दस्तावेज मिले हैं. यह चार्टर्ड अकाउंटेंट IAS अधिकारी पूजा सिंघल का करीबी बताया जा रहा है.

दरअसल झारखंड में ईडी ने आज ताबड़तोड़ छापा मारा. खान सह उद्योग सचिव पूजा सिंघल के आवास समेत अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. सुबह 7 बजे के पहले से ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक साथ दबिश दी. रांची में पंचवटी रेजीडेंसी बी ब्लॉक 904 में प्रवर्तन निदेशालय का छापा पड़ा. (Raid on IAS bases: ED raids on women IAS, close to CM)

 

पल्स अस्पताल से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी हो रही है. पल्स अस्पताल आईएएस पूजा सिंघल के के पति अभिषेक झा का है. इसके अलावा रांची के ही हरिओम टॉवर के न्यू बिल्डिंग में भी ईडी की छापेमारी की खबर है. ईडी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आय से अधिक संपत्ति मामले व खान लीज मामले समेत खूंटी में मनरेगा में 18 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी मामले में छापेमारी की गई. 

 

 

नोटों की गिनती का वीडियो यहां देखें-

 

इस वित्तीय गड़बड़ी के खुलासे के बाद राम विनोद सिन्हा नाम के सेक्शन अफसर की गिरफ्तारी हुई थी. उनसे पूछताछ के दौरान कुछ ब्यूरोक्रेट्स के नाम सामने आए थे, जिसमें पूजा सिंघल का नाम आया था. इसके बाद ईडी ने यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि सुबह से जारी रेड में पूजा सिंघल के करीबी चाटर्ड एकाउंड के दिल्ली के ठिकाने से करोड़ों का कैश बरामद हुआ है. 

रुपये की गिनती के लिए बैंक कर्मियों को बुलाया गया है. नोट गिनने वाली मशीन से गिनती का काम शुरू कर दिया गया. इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करके कहा, 'आईएएस पूजा सिंघल जी व उनके करीबी लोगों के यहां से ईडी को 17 करोड़ रुपये तो नगद मिले हैं. मकान, ज़मीन, जगह, अस्पताल, ठेका, पट्टा का हिसाब तो अलग ही है.'

 

ईडी की छापेमारी से पूरे झारखंड में खलबली मची है. रांची के अलावा खूंटी और धनबाद में भी रेड किया जा रहा है. धनबाद में डेको आउटसोर्सिंग के मालिक मनोज अग्रवाल, देवप्रभा आउटसोर्सिंग के मालिक लाल बाबू सिंह, जीटीएस कोलसेल्स और टासरा प्रोजेक्ट समेत पांच स्थानों पर छापेमारी की गई है. धनबाद में जिनके यहां छापेमारी हुई है, उनमें से ज़्यादातर कोयला कारोबारी हैं. लाल बाबू सिंह के पास से पहले भी करोड़ों रूपये बरामद किए जा चुके हैं.

 

छापेमारी पर क्या बोले मुख्यमंत्री

राजधानी रांची ईडी की छापेमारी पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि देश में कानून है, संविधान है. इससे बाहर कोई नहीं जा सकता. इसके बाहर जो जाता है, वो भुगतता है. हम डरने वाले नहीं हैं. केंद्र पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये गीदड़ भभकी है. हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे. वो दिन दूर नहीं, जब पंचायत चुनाव में भी ये ईडी का उपयोग करेंगे. चिंता न करें, सरकार पूरी मजबूती से काम करेगी. मैं विचलित नहीं हूं. (Raid on IAS bases: ED raids on women IAS, close to CM)

 

हेमंत ने कहा कि बीजेपी का हाल उस बच्चे जैसा है, जो खेल में हार के बाद अपना विकेट बॉल लेकर घर चला जाता है. चुनाव आयोग से पूछिए, उन्हें जल्दबाजी है. मैं क्यों बोलूं. हम अपवाद नहीं हैं. आज जो राजनीतिक परिभाषा बीजेपी गढ़ रही है, सही नहीं है. इनका उद्देश्य सब जानते हैं. बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं का उपयोग करती है.(Raid on IAS bases: ED raids on women IAS, close to CM)