CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ बचाएगा झारखंड की सरकार…स्पेशल फ्लाइट से देर शाम तक पहुंचेंगे विधायक रायपुर...मेफेयर रिसोर्ट में रुकेंगे मंत्री-विधायक…जानिए पूरा प्लान…

Jharkhand MLA in Chhattisgarh Government of Jharkhand will save Chhattisgarh… MLA will reach Raipur by special flight by late evening.

CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ बचाएगा झारखंड की सरकार…स्पेशल फ्लाइट से देर शाम तक पहुंचेंगे विधायक रायपुर...मेफेयर रिसोर्ट में रुकेंगे मंत्री-विधायक…जानिए पूरा प्लान…
CG ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ बचाएगा झारखंड की सरकार…स्पेशल फ्लाइट से देर शाम तक पहुंचेंगे विधायक रायपुर...मेफेयर रिसोर्ट में रुकेंगे मंत्री-विधायक…जानिए पूरा प्लान…

Jharkhand MLA in Chhattisgarh

रायपुर। झारखंड में सियासी संकट के बीच अब विधायक राजधानी पहुंच रहे हैं। 4.30 बजे की फ्लाइट से करीब 41 विधायक रायपुर 5.30 पहुंचेंगे। नवा रायपुर स्थित होटल मेफेयर में पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दो दिन पहले भी सीएम हेमंत सोरेन 41 विधायकों के साथ तीन लग्जरी बसों में सवार होकर निकले थे, लेकिन खूंटी के डैम में बोटिंग के बाद रांची लौट गए थे।

 

बताया जा रहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायकों को छत्तीसगढ़ ले जाया जायेगा. इन्हें छत्तीसगढ़ ले जाने के लिए इंडिगो की 72 सीटर फ्लाइट (ATR-72) बुक करायी गयी है. बताया जा रहा है कि रायपुर के मेफेयर गोल्फ रिसोर्ट में 2 दिन के लिए सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है.

सूत्रों ने बताया है 72 सीटर इंडिगो का यह विमान शाम  एयरपोर्ट पर पहुंच जायेगा. इस विमान में कितने विधायक जायेंगे, इसकी संख्या का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस बीच, महागठबंधन के विधायक मुख्यमंत्री आवास पहुंचने लगे हैं. रामेश्वर उरांव, मिथिलेश ठाकुर, जगरनाथ महतो, अनूप सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, अंबा प्रसाद, बादल पत्रलेख, सुदिव्य, हफीजुल हसन, उमाशंकर अकेला, मथुरा महतो, चंपई सोरेन, बन्ना गुप्ता, समीर मोहंती, बैद्यनाथ राम, जोबा मांझी और भूषण तिर्की कांके रोड स्थित सीएमओ पहुंच गये हैं.

राज्यपाल की वजह से बना हुआ है अनिश्चितता का माहौल

बंधु तिर्की की बेटी और मांडर की कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने मीडियाकर्मियों को बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से भेजे गये लिफाफे में क्या है, इसका राजयपाल खुलासा नहीं कर रहे हैं. इसकी वजह से राज्य में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है. विपक्ष उसे हवा दे रहा है. शिल्पा नेहा तिर्की ने कहा कि सीएम हाउस से उन्हें फोन आया था. बुलाया गया है. इसलिए आये हैं. अब क्या मामला है, उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

 

इधर छत्तीसगढ़ में इस पूरे मामले पर सरकार हो या कांग्रेस पार्टी कोई कुछ भी कहने से बच रहा है. माना जाता है यह सीएम टो सीएम के बीच हुई बातचीत में ही कुछ तय हुआ है बाकी किसी को कुछ भी जानकारी नहीं है.  सरकार के रणनीतिकार, भरोसेमंद आईएएस इस खबर की पुष्टि नहीं कर रहे हैं यानी पूरी तरह मामले को गोपनीय रखा गया है। 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। उनका मानना है कि झारखंड में जो राजनीतिक अस्थिरता आई है, कोशिश की जाएगी कि वहां पर सोरेन सरकार को बचा लिया जाए।