Jagdalpur News : मानक गुणवत्ता के पेयजल प्रदाय के लिए नगर निगम करवा रही जल संसोधन संस्थान की सफ़ाई, निकाली गई हजारों क्विंटल से अधिक कीचड़...




मानक गुणवत्ता के पेयजल प्रदाय के लिए नगर निगम करवा रही जल संसोधन संस्थान की सफ़ाई
निकाली गई हजारों क्विंटल से अधिक कीचड़
जगदलपुर : आम नागरिकों को स्वच्छ जल आपूर्ति के लिए नगर पालिक निगम जगदलपुर सदैव गंभीर है। अब गर्मियों में आम नागरिकों को स्वच्छ जल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए नगर पालिक निगम जगदलपुर द्वारा पूर्व तैयारी की जा रही है। इसी तारतम्य में जहां नगर पालिक निगम जगदलपुर के जल प्रदाय शाखा अंतर्गत मानक गुणवत्ता के जल प्रदाय हेतु उच्च स्तरीय जलागारों की सफ़ाई करवाई गई है तो अब पुराने जल संसोधन संस्थान के इंटेक वेल्स और सेटलिंग टंकियों की सफ़ाई भी करवाई जा रही है।
नगर पालिक निगम ने इस विशेष सफ़ाई कार्य के लिए जगदलपुर के ही संस्थान सफ़ाई वाला से अनुबंध किया गया है। गौर तलब हो कि सफ़ाई वाला पानी टंकियों कि आधुनिक वैज्ञानिक पद्धति से सफ़ाई के लिए अनुभवी और आईएसओ प्रमाणित संस्थान है। सेटलिंग टैंक्स और इंटेक वेल्स कि सफ़ाई के लिए सबसे पहले टंकियों को खाली किया जाता है, जिसके बाद हाई प्रेशर पम्प की मदद से जमी हुई कीचड़ को बाहर किया जाता है। दीवारों में जमी हुई कीचड़ और काई को हाई प्रेशर रोटरी जेट मशीन की मदद से साफ़ किया जाता है।
लगातार बार - बार इस प्रक्रिया को दोहराते हुए सेटलिंग टैंक्स और इंटेक वेल्स में जमी हुई कीचड़ की सफ़ाई होती है।
जल प्रदाय शाखा के उप अभियंता श्री संजीव कर्ण ने बताया है कि पुराने जल संसोधन संस्थान के सेटलिंग टेंक्स से सफ़ाई के दौरान तक लगभग हज़ारों क्विंटल कीचड़ बाहर निकाली गई है। सेटलिंग टैंक्स से कीचड़ और जमी हुई काई के बाहर हो जाने से गर्मियों के दौरान मानक गुणवत्ता का पेयजल प्रदाय करने में नगर निगम को कोई परेशानी नही होगी। स्थानीय स्तर के कंपनी द्वारा सफ़ाई का कार्य किए जाने से समय में कार्य पूर्ण होने कि उम्मीद है।