CG- SDO और तकनीकी सहायक को नोटिस: यहां बड़ी लापरवाही, कलेक्टर ने दिए ये निर्देश....
Instructions given to issue notice to RES SDO and technical assistant for negligence in food warehouse construction work कलेक्टर जनमेजय महोबे ने मनरेगा अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, खाद्य गोदान निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने पर आरईएस के एसडीओ और तकनीकी सहायक को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश , निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करें– कलेक्टर महोबे




कवर्धा। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत चल रहे आंगनबाड़ी भवन, खाद्य गोदाम निर्माण, मुक्तिधाम प्रतीक्षालय सहित विभिन्न ग्राम पंचायत में चल रहे अनेक कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर जनमेजय महोबे ने जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के ग्राम पंचायत बचेड़ी, उदियाखुर्द और तालपुर के कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने ग्राम उड़ियाखुर्द में निर्माणाधीन खाद्य गोदाम में गुणवत्तापूर्ण कार्य नही होने पर आरईएस सहसपुर लोहारा एसडीओ और तकनीकी सहायक युंग चंद्राकर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने सक्त निर्देश देते हुए कहा कि मनरेगा के तहत चल रहे निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्ता से होना चाहिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने कहा कि सभी निर्माण कार्य मनरेगा के दिशा-निर्देशों और निर्धारित रूप रेखा के अनुसार हो। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। काम की गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए इन योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से होना चाहिए, ताकि स्थानीय लोगों को इसका अधिकतम लाभ मिल सके। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से कार्यों की समीक्षा करने निर्देश दिए। कलेक्टर ने नागरिक सूचना फलक को निर्धारित स्थान पर बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने मैदानी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत बनाए जाने वाले सभी परिसंपत्तियों के निर्माण के साथ ही नागरिक सूचना फलक अनिवार्यता बनाया जाए जिससे कि निर्माण कार्यों की संपूर्ण जानकारी ग्रामीणों को प्राप्त होती रहे। कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के साथ ही समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया गया। निर्माण कार्यों में नियोजित श्रमिकों को समय पर मजदूरी भुगतान करने के निर्देश संबंधितो को दिए गए। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत सीईओ, ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव के अतिरिक्त सहायक परियोजना अधिकारी, महात्मा गांधी नरेगा योजना जिला पंचायत कार्यक्रम अधिकारी, जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा तकनीकी सहायक सहित ग्रामीण उपस्थित थे।