Infinix INBook Y1 Plus: घिस-घिसकर चला रहे हैं पुराना Laptop? ₹30 हजार से कम में भारत आया Infinix का कम कीमत वाला झक्कास लैपटॉप, जानिए फीचर्स और बैटरी बैकअप....

Infinix INBook Y1 Plus: Running old Laptop by rubbing? Infinix's low cost laptop came to India for less than ₹ 30 thousand, know the features and battery backup.... Infinix INBook Y1 Plus: घिस-घिसकर चला रहे हैं पुराना Laptop? ₹30 हजार से कम में भारत आया Infinix का कम कीमत वाला झक्कास लैपटॉप, जानिए फीचर्स और बैटरी बैकअप....

Infinix INBook Y1 Plus: घिस-घिसकर चला रहे हैं पुराना Laptop? ₹30 हजार से कम में भारत आया Infinix का कम कीमत वाला झक्कास लैपटॉप, जानिए फीचर्स और बैटरी बैकअप....
Infinix INBook Y1 Plus: घिस-घिसकर चला रहे हैं पुराना Laptop? ₹30 हजार से कम में भारत आया Infinix का कम कीमत वाला झक्कास लैपटॉप, जानिए फीचर्स और बैटरी बैकअप....

Infinix INBook Y1 Plus :

 

नया भारत डेस्क : सस्ता लैपटॉप खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए खबर है। Infinix अपने नए लैपटॉप को लॉन्च करने के लिए पुरी तरह से तैयार है। अगर आपका बजट 30 हजार रुपये से कम है और आप एक धांसू फीचर्स वाला लैपटॉप की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दिग्गज टेक कंपनियों में शुमार इंफिनिक्स ने अपना एक तगड़े फीचर्स लैस लैपटॉप को लॉन्च किया है, जिसका नाम Infinix INBook Y1 Plus है। इंफिनिक्स के इस लैपटॉप की सबसे खास बात यह है कि ये एक बार चार्ज होने के बाद 10 घंटे तक की बैटरी बैकअप देता है। चलिए विस्तार से जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में… (Infinix INBook Y1 Plus)

Infinix INBook Y1 Plus के स्पेसिफिकेशन्स फीचर्स

इंफिनिक्स INBook Y1 Plus में 15.6 इंच का फुल HD डिस्प्ले और 10th Gen का i3 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने अपने इस लैपटॉप को दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB+256GB और 8GB+512GB में पेश किया है। लैपटॉप में एल्युमिनियम अलॉय फिनिश है और जिसका वजन 1.76 किलोग्राम है और थिकनेस 18.2 mm है। (Infinix INBook Y1 Plus)

फुल चार्ज पर 10 घंटे चलेगी बैटरी

बैटरी की बात करें तो इंफिनिक्स के इस नए लैपटॉप में 50Whr की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक चल सकती है। यह 45W टाइप-C चार्जर के साथ आता है जो लगभग एक घंटे में डिवाइस को 75 पर्सेंट तक चार्ज कर सकता है। लैपटॉप में कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर दो USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। डिवाइस विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें बैकलिट कीबोर्ड, डुअल LED लाइट्स के साथ 2MP का वेबकैम, डुअल माइक्रोफोन और AI नॉइज रिडक्शन जैसे फीचर मिलते हैं। (Infinix INBook Y1 Plus)

Infinix INBook Y1 Plus की कितनी है कीमत?

कीमत की बात की जाए तो Infinix INBook Y1 Plus के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये रखी गई है। जबकि 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत Rs 32,990 रुपये है। इनफिनिक्स का यह लैपटॉप 24 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। (Infinix INBook Y1 Plus)