How To Treat Pigmentation : चेहरे की झाइयों ने मिटा दी है खूबसूरती! दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, पुराने दाग-धब्बे भी हो जाएंगे गायब, यहाँ देखें आसान उपाय...
How To Treat Pigmentation: The freckles of the face have erased the beauty! Follow these home remedies to remove them, old stains will also disappear, see here easy remedies... How To Treat Pigmentation : चेहरे की झाइयों ने मिटा दी है खूबसूरती! दूर करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, पुराने दाग-धब्बे भी हो जाएंगे गायब, यहाँ देखें आसान उपाय...




How To Treat Pigmentation :
नया भारत डेस्क : आजकल चेहरे पर झाइयां होना आम बात है, लेकिन इसका समय रहते समाधान निकालना बेहद जरूरी होता है। त्वचा को खूबसूरत और निखरा हुआ बनाने के लिए घरेलू चीजों का अहम रोल होता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले एक ऐसा घरेलू नुस्खा जो आपके चेहरे पर मौजूद झाइयों को कम करने में मदद करता है। साथ ही बताएंगे इस घरेलू नुस्खे के त्वचा को फायदे। (How To Treat Pigmentation)
आवश्यक सामग्री
शहद
पपीता
ओट्स
शहद के फायदे
त्वचा को नैचुरली एक्सफोलिएट करने के लिए शहद बेहद फायदेमंद होता है।
इससे आपके चेहरे में मौजूद पोर्स क्लीन होते हैं।
चेहरे की त्वचा को मुलायम रखने और मॉइस्चराइज करने के लिए शहद मदद करता है।
पपीते के फायदे
स्किन की इलास्टिसिटी को बरकरार रखने में पपीता मदद करता है।
पपीते में मौजूद तत्व त्वचा की ड्राईनेस को कम करने में मदद करती हैं।
फेस पिगमेंटेशन को कम करने के लिए भी पपीता बेहद लाभदायक साबित होता है।
ओट्स के फायदे
ओट्स का इस्तेमाल स्किन एक्सफोलिएशन करने के लिए किया जाता है।
त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए ओट्स बेहद फायदेमंद होता है।
इसका इस्तेमाल टैनिंग को हटाने के लिए भी किया जाता है।
एजिंग-साइंस को कम करने के लिए भी ओट्स बेहद लाभदायक होते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
चेहरे पर मौजूद झाइयों को कम करने के लिए सबसे पहले बाउल में 2 से 3 चम्मच चावल के आटे की डालें।
इसके बाद आप इसमें करीब 1 से 2 चम्मच शहद मिला लें।
अब आप करीब 2 से 3 चम्मच इसमें पीसे हुए ओट्स डालें।
पीसने के लिए आप मिक्सचर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं और अपने चेहरे पर लगा लें।
इस फेस पैक को आप आंखों से दूर ही रखें।
करीब 20 से 30 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें।
इसके बाद कॉटन और साफ पानी की मदद से चेहरे को साफ कर लें।
बता दें कि इस फेस पैक को हफ्ते में करीब 2 से 3 बार तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
वहीं लगातार इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा नैचुरली ग्लो करने लग जाएगा।
नोट – किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।