Homemade Face Serum : झुर्रियों ने कर रखा है परेशान, इन घरेलु उपायों को अपनायें, जड़ से ख़त्म हो जाएगी सारी परेशानी, यहाँ देखें आसान तरीका...
Homemade Face Serum: Wrinkles have troubled you, adopt these home remedies, all the problems will end from the root, see here the easy way... Homemade Face Serum : झुर्रियों ने कर रखा है परेशान, इन घरेलु उपायों को अपनायें, जड़ से ख़त्म हो जाएगी सारी परेशानी, यहाँ देखें आसान तरीका...




Homemade Face Serum :
नया भारत डेस्क : हमारी त्वचा को हेल्दी और सॉफ्ट बनाने के लिए सीरम स्किन केयर रूटीन एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। आप इसका इस्तेमाल कर त्वचा संबंधी समस्या जैसे झुर्रियां, दाग-धब्बे, महीन रेखाओं को कम कर सकते हैं। वैसे बाजार में तो कई तरह के फेस सीरम मिलते हैं, लेकिन ये काफी महंगे होते हैं। चाहें तो आप इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं। जो आपकी त्वचा को चमक प्रदान करने में मददगार है। आइए जानते हैं, घर पर फेस सीरम कैसे बनाएं। (Homemade Face Serum)
विटामिन-सी सीरम
जिन लोगों को ऑयली स्किन की समस्या है। उनके लिए विटामिन-सी सीरम काफी फायदेमंद है। यह उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करता है। इस सीरम को बनाने के लिए विटामिन-सी का पाउडर और गुलाब जल को एक साथ मिलाएं। इसमें थोड़ा एलोवेरा जेल भी डालें, अब इस मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स कर लें। तैयार है विटामिन- सी सीरम। (Homemade Face Serum)
खीरा और एलोवेरा फेस सीरम
त्वचा के दाग-धब्बे, काले धब्बे, महीन रेखाएँ और झुर्रियों को कम करना चाहते हैं, तो इस सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए खीरा के रस में एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसे रोजाना रात में चेहरे पर लगाएं और अगले दिन धो लें। (Homemade Face Serum)
गुलाब का सीरम
यह फेसियल सीरम फैटी एसिड और एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है, जो स्किन को हेल्दी रखने में काफी मददगार है। इसके इस्तेमाल से त्वचा की रंगत में सुधार आ सकता है। यह चेहरे की झुर्रियों और महीन रेखाओं को भी कम करता है। (Homemade Face Serum)
कच्चा दूध और टमाटर का सीरम
कच्चे दूध में विटामिन-ए पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। यह स्किन संबंधी समस्या को दूर करने में काफी मददगार है। इस सीरम को बनाने के लिए टमाटर का रस और कच्चा दूध एक साथ मिलाएं। इसे चेहरे पर लगाएं, लगभग 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें। (Homemade Face Serum)