Home Made Hair Care : घरेलु नुस्खे से हेयरफाल रोकने के उपाय, जानें इसे घर पर बनाने की विधि….

Hair Care: Home remedies to prevent hair fall, learn how to make it at home Hair Care : घरेलु नुस्खे से हेयरफाल रोकने के उपाय, जानें इसे घर पर बनाने की विधि.

Home Made Hair Care : घरेलु नुस्खे से हेयरफाल रोकने के  उपाय, जानें इसे घर पर बनाने की विधि….
Home Made Hair Care : घरेलु नुस्खे से हेयरफाल रोकने के उपाय, जानें इसे घर पर बनाने की विधि….

Home Made Hair Care :

 

बालों की समस्याओं को लेकर आजकल हर कोई परेशान रहता है। धूल-मिट्टी, प्रदूषण और बिगड़ी हुई लाइफ स्टाइल के कारण आपको बालों से जुड़ी तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जैसे – डैंड्रफ, बालों का झड़ना, दोमुंहे बाल आदि। लंबे-घने और सुंदर बालों की चाह हर किसी को होती है। लेकिन बालों की दिक्कत एक बेहद आम समस्या बन चुकी है। टेंशन या डिप्रेशन की वजह से भी कई बार हेयरफॉल का सामना करना पड़ सकता है। बालों से जुड़ी इन सभी दिक्कतों से आराम पाने के लिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऑनियन ऑयल के बारे में। यह बालों के लिए बहुत गुणकारी होता है। (Home Made Hair Care)

तो चलिए जानते हैं ऑनियन ऑयल को बनाने का तरीका व इसके फायदे-

1. बालों का सफेद होना रोके

प्याज का तेल यानी ऑनियन ऑयल को लगाने से बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिलती है। इस तेल में मौजूद सल्फर दोमुंहे बाल, बालों का झड़ना आदि समस्याओं से राहत दिलाता है। इसे लगाने से आपके बाल घने बनते हैं। ऑनियन ऑयल बालों का नेचुरल पीएच बनाए रखता है जो आपके बालों के समय से पहले सफेद होने से रोकता है। (Home Made Hair Care)

2. संक्रमण से बचाव

अक्सर बैक्टीरियल इंफेक्शन बालों के झड़ने की वजह बनता है। ऐसे में बालों में ऑनियन ऑयल लगाने से संक्रमण से बचाव संभव है। इसके लिए आप रोजाना नियमित रूप से प्याज के तेल से अपने बालों की हल्के हाथों से मसाज करें। (Home Made Hair Care)

3. हेयर फॉल रोके

प्याज के तेल में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते है जो हेयर फॉल को रोकने वाले एंजाइम को सक्रिय करते हैं। इसे लगाने से आपके बालों के भरपूर पोषण मिलता है। इसके साथ ही इसमें पाया जानें वाला सल्फर आपके स्कैल्प को हेल्दी रखने में भी सहायक होता है। (Home Made Hair Care)

4. ब्लड सर्कुलेशन सुधारे

अगर ब्लड सर्कुलेशन सुचारू रूप से होता है तो आपके बालों की ग्रोथ भी बेहतर ढंग से होती है। बालों में प्याज का तेल नियमित तौर पर लगाने से स्कैल्प को भरपूर पोषण मिलता है और ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार आता है। इसे लगाने से बालों की जड़ों तक रक्त का संचार होता है। (Home Made Hair Care)

5. नेचुरल कंडीशनर

ऑनियन ऑयल आपके बालों के लिए नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है। इसे लगाने से आपके बाल सॉफ्ट होते हैं। इसे हमेशा बाल धोने के पहले लगाएं। यह बालों के रूखेपन से छुटकारा दिलाता है। इसका नियमित इस्तेमाल करने से गंजेपन की दिक्कत दूर होती है। (Home Made Hair Care)

ऑनियन ऑयल बनाने की विधि

ऑनियन ऑयल बनाने के लिए सबसे पहले प्याज का रस लें। आप चाहें तो इसका पेस्ट भी ले सकते हैं।

एक कढ़ाई में नारियल का तेल गर्म करें।

अब इस तेल में प्याज का रस या पेस्ट डालकर पकाएं।

कुछ देर के लिए इसे ठंडा होने के लिए रखें।

इसके बाद इस तेल को छन्नी या सूती कपड़े से छान लें।

बालों का रूखापन, बेजान व दो मुंहे बाल, डैंड्रफ जैसी बालों से जुड़ी तमाम समस्याओं से निजात पाने के लिए ऑनियन ऑयल का उपयोग बेहद कारगर उपाय है। ऑनियन ऑयल को आप एक एयर टाइट कंटेनर में 6 महीने तक रख सकते हैं। ध्यान रखें इस तेल में प्याज की गंध आती है इसलिए इसे हमेशा में लगाएं और सुबह बालों को शैंपू कर लें। (Home Made Hair Care)