CG- सीधी भर्ती पर रोक BIG NEWS: असिस्टेंट इंजीनियर की सीधी भर्ती पर हाईकोर्ट का स्टे.... जल संसाधन विभाग ने PSC के जरिए दिया है विज्ञापन.... राज्य सरकार को नोटिस जारी.... जानिए आखिर क्यों लगाया गया स्टे......




बिलासपुर 26 अक्टूबर 2021। असिस्टेंट इंजीनियरों की सीधी भर्ती पर हाईकोर्ट ने रोक लगाते हुए राज्य शासन को निर्देशित किया है। राज्य शासन ने PSC के माध्यम से जल संसाधन विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसे चुनौती देते हुए विभाग के सब इंजीनियरों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उनका कहना है कि प्रमोशन की सीट पर सीधी भर्ती करना गलत है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई होते तक सीधी भर्ती पर रोक लगा दी है। जांजगीर-चांपा जिले के पालेश्वर कुमार मंडलोई ने सीनियर एडवोकेट प्रफुल्ल भारत व अधिवक्ता केशव देवांगन के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
इसमें बताया गया है कि जल संसाधन विभाग में 27 फीसदी पदों पर सीधी भर्ती की जानी है और 73 प्रतिशत पद प्रमोशन से भरना है। इस तरह से असिस्टेंट इंजीनियर के 404 पद रिक्त है। जिसमें 27 फीसदी के हिसाब से राज्य शासन ने 109 पदों पर सीधी भर्ती करना था। लेकिन, पहले ही 121 पदों पर भर्ती कर ली गई है। इसके बावजूद अब फिर से 83 पदों पर भर्ती के लिए CG PSC के माध्यम से विज्ञापन जारी किया गया है। याचिका में बताया गया है कि इस तरह से सीधी भर्ती करने से प्रमोशन के हकदार सब इंजीनियर वंचित रह जाएंगे।
याचिका में भर्ती पर रोक लगाते हुए शासन के आदेश को निरस्त करने की मांग की गई है। इस मामले की सुनवाई जस्टिस पीसेम कोशी की एकलपीठ में हुई। प्रारंभिक सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य शासन व PSC को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही असिस्टेंट इंजीनियर की सीधी भर्ती पर रोक लगा दी है। याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि हाईकोर्ट ने आदेश में स्पष्ट किया है कि राज्य शासन याचिका की सुनवाई होते तक असिस्टेंट इंजीनियर की नियुक्ति के लिए परीक्षाएं ले सकती है। लेकिन, फैसला आने से पहले चयन सूची व नियुक्ति आदेश जारी नहीं कर सकती।