Hibiscus Flower For Hair : बालों के लिए वरदान है यह फूल, बालों की समस्याओं से मिलेगा छुटकारा, जाने हेयर केयर में शामिल करने का तरीका, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क...
Hibiscus Flower For Hair: This flower is a boon for hair, will get rid of hair problems, know how to include it in hair care, the difference will be seen in a few days... Hibiscus Flower For Hair : बालों के लिए वरदान है यह फूल, बालों की समस्याओं से मिलेगा छुटकारा, जाने हेयर केयर में शामिल करने का तरीका, कुछ ही दिनों में दिखेगा फर्क...




Hibiscus Flower For Hair :
नया भारत डेस्क : बालों की समस्या एक बहुत बड़ी समस्या है, जिससे लड़के हो या लड़कियां दोनों ही काफी परेशान रहते है, इसके लिये कई प्रकार के नुस्खे को अपनाते है, लेकिन कई बार उसका असर नहीं होता है. आज हम आपके लिए एक आयुर्वेदिक नुस्खा लेकर आयें है, यह नुस्खा है लाल रंग के फूल का है. जिस लाल रंग के फूल की यहां बात की जा रही है उसे कई तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है. इससे बाल मजबूत भी होते हैं और बालों को घना बनाने में भी इस फूल का असर दिखता है. यह फूल है गुड़हल का फूल. जानिए गुड़हल के फूल के बालों पर लगाने के फायदे और किस तरह इसे बालों पर इस्तेमाल किया जा सकता है. तो देर किस बात की चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं इस रामबाण रेमेडी के बारे में. (Hibiscus Flower For Hair)
बालों के लिए गुड़हल का फूल
गुड़हल का फूल विटामिन सी से भरपूर होता है. इसमें आवश्यक अमीनो एसिड्स भी पाए जाते हैं और यह बालों पर नेचुरल कंडीशनर की तरह भी असर दिखाता है. बालों पर गुड़हल के फूल के सभी फायदे यहां दिए गए हैं. (Hibiscus Flower For Hair)
गुड़हल के फूल के इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ बढ़ने में मदद मिलती है. इस फूल में पाए जाने वाला विटामिन सी हेयर फॉलिकल्स को बेहतर करने में अच्छा असर दिखा सकता है. (Hibiscus Flower For Hair)
इसके इस्तेमाल से बालों के झड़ने (Hair Fall) में गिरावट आती है.
एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर होने के चलते गुड़हल के फूल से डैंड्रफ की दिक्कत भी दूर होती है. यह डैंड्रफ बढ़ाने वाले फंगस को दूर करता है जिससे बालों पर दोबारा फंगस नहीं पनप पाते. (Hibiscus Flower For Hair)
समय से पहले बाल सफेद होने की दिक्कत भी गुड़हल से दूर होती है. गुड़हल का फूल बालों को प्राकृतिक तौर पर काला बनाने में भी असरदार है.
डैंड्रफ के लिए गुड़हल का हेयर मास्क
बालों से डैंड्रफ हटाने के लिए गुड़हल का यह हेयर मास्क बनाकर लगाएं. इसके लिए आपको मुट्टीभर गुड़हल के पत्ते, एक चम्मच मेथी के दाने और एक चौथाई कप सादी छाछ चाहिए होगी. मेथी के दानों को रातभर भिगोए रखें. अगले दिन इन दानों को पीस लें. अब इसमें पिसे हुए गुड़हल के पत्ते और छाछ डालें और पेस्ट बना लें. इस हेयर पैक को बालों पर एक घंटा लगाए रखने के बाद धोएं. यह बालों को बढ़ाने में भी मदद करता है. (Hibiscus Flower For Hair)
हेयर ग्रोथ के लिए गुड़हल का हेयर मास्क
बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए गुड़हल के फूल का यह हेयर मास्क बनाकर लगाया जा सकता है. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए एक गुड़हल का फूल, 3 से 4 गुड़हल के पत्ते और तकरीबन 4 चम्मच दही लें. सभी चीजों को साथ मिलाकर पीसें और बालों में लगाने के लिए निकाल लें. इस गुड़हल हेयर मास्क को बालों पर एक घंटा लगाए रखने के बाद धो लें. हफ्ते में एक बार इसका इस्तेमाल फायदेमंद रहता है. (Hibiscus Flower For Hair)