Hair Care Tips: बालों के लिए किसी चमत्कार से कम साबित नहीं होते ये तेल, जाने बालों लके लिए सबसे अच्छा तेल....

Hair Care Tips: These oils prove to be no less than a miracle for hair, know the best oil for hair.... Hair Care Tips: बालों के लिए किसी चमत्कार से कम साबित नहीं होते ये तेल, जाने बालों लके लिए सबसे अच्छा तेल....

Hair Care Tips: बालों के लिए किसी चमत्कार से कम साबित नहीं होते ये तेल, जाने बालों लके लिए सबसे अच्छा तेल....
Hair Care Tips: बालों के लिए किसी चमत्कार से कम साबित नहीं होते ये तेल, जाने बालों लके लिए सबसे अच्छा तेल....

Hair Care Tips :

 

नया भारत डेस्क : बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है? यह प्रश्न हर उस इंसान के मस्तिष्क में चलता है जिसे बालों से संबंधित कोई समस्या हो या वह खूबसूरत, लंबे, घने और मुलायम बाल चाहता हूं। किसी के बाल रूखे-सूखे होते हैं तो किसी के बाल जरूरत से ज्यादा ऑयली, कोई झड़ते बालों की समस्या से परेशान रहता है तो किसी के बाल घने तो होते हैं लेकिन उनमें कोई चमक या सुंदरता नजर नहीं आती है. जब बालों के प्रकार और दिक्कतें अलग-अलग हैं तो भला बालों के लिए तेल (Hair Oil) एक कैसे हो सकता है. ऐसे में किस तरह के बालों के लिए कौनसा तेल अच्छा रहेगा जानिए यहां. हेयर टाइप (Hair Type) के अनुसार हेयर ऑयल लगाया जाए तो बालों की दिक्कतें दूर होती हैं और बाल घने व चमकदार भी नजर आने लगते हैं. (Hair Care Tips)

हेयर टाइप के अनुसार हेयर ऑयल 

सफेद बालों के लिए

समय से पहले बालों का सफेद होना एक गंभीर समस्या है जिससे अनेक लोगों को दोचार होना पड़ता है. बालों के समय से पहले सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे हार्मोनल बदलाव, पोषण की कमी, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के दुष्प्रभाव या फिर जेनेटिक्स. ऐसे में ऑर्गेनिक तिल के तेल का इस्तेमाल बालों को काला करने में मदद करता है. इस तेल के नियमित इस्तेमाल से समय से पहले सफेद हो रहे बाल (White Hair) फिर से काले होना शुरू हो जाते हैं. (Hair Care Tips)

बाल बढ़ाने के लिए

अगर आप बालों के लगातार झड़ने से परेशान हैं या आपके बाल जरूरत से ज्यादा पतले हैं तो आपके लिए कैस्टर ऑयल फायदेमंद साबित होगा. इस तेल के इस्तेमाल से हेल्दी हेयर ग्रोथ (Hair Growth) में मदद मिलती है. नए बाल उगाने के लिए और घने बाल पाने के लिए इस तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है. (Hair Care Tips)

रूखे-सूखे बालों के लिए

अगर आपके बाल रूखे-सूखे हैं, डैमेज्ड हो गए हैं और दोमुंहे बाल नजर आने लगे हैं तो आपके बालों के लिए नारियल का तेल (Coconut Oil) अच्छा रहेगा. नारियल तेल के अलावा ड्राई हेयर पर आर्गन ऑयल और जोजोबा ऑयल भी अच्छा असर दिखाते हैं. इन तेलों से बालों को पर्याप्त नमी मिलती है और उनपर चमक नजर आती है. (Hair Care Tips)

डैंड्रफ के लिए

बालों की सतह पर डैंड्रफ या गंदगी जमने पर सिर में खुजली भी होने लगती है. ऐसे में खुजली और डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए नीम का तेल (Neem Oil) या फिर टी ट्री ऑयल लगाया जा सकता है. इन तेलों को लगाने पर बालों की ये दिक्कतें दूर होती हैं और बालों की सेहत अच्छी रहती है. (Hair Care Tips)