VIDEO- पोते के जन्मदिन पर बनने चले 'अमिताभ बच्चन'... पोते की छठी पर दादा जी ने शराब की बोतल लेकर बार बालाओं संग किया डांस... खुशी में 'शराबी' बनाकर झूमे दादाजी... पार्टी में दादा को शराब की बोतल के साथ डांस करना पड़ा महंगा... अब जेल में कटेंगी दादा की रातें... देखें VIDEO......

VIDEO- पोते के जन्मदिन पर बनने चले 'अमिताभ बच्चन'... पोते की छठी पर दादा जी ने शराब की बोतल लेकर बार बालाओं संग किया डांस... खुशी में 'शराबी' बनाकर झूमे दादाजी... पार्टी में दादा को शराब की बोतल के साथ डांस करना पड़ा महंगा... अब जेल में कटेंगी दादा की रातें... देखें VIDEO......

...

डेस्क। बिहार के बेतिया के नरकटियागंज में पोते की जन्मदिन पार्टी में खाली शराब की बोतल लेकर बार बाला के साथ डांस करना महंगा पड़ गया। डांस का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कार्रवाई की और डांस करने वाले बुजुर्ग दादा को गिरफ्तार कर लिया। दादा को अमिताभ बच्चन की एक्टिंग करना महंगा पड़ गया। शिकारपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर में रमेश कुमार सिंह के घर उनके पोते की बर्थडे पार्टी थी। जिसमें ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। पोते के जन्मदिन की खुशी में दादा इसकदर उत्साहित हुए ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ शराब की खाली बोतल लेकर डांस करने लगे। 

इसका वीडियो वायरल होते ही शिकारपुर पुलिस हरकत में आई और रमेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जब भी किसी के घर में बच्चे का जन्म होता है, तो लोग खुशी से झूम उठते हैं। लोग मिठाइयां बांटते हैं, पार्टी करते हैं। लेकिन, कई बार लोग इस तरह जश्न मनाते हैं कि मुसीबत में पड़ जाते हैं। बिहार से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां पोते के जन्म पर दादा ने शराब की बोतल के साथ जोरदार ठुमके लगाए। इस कार्यक्रम का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में 60 वर्षीय रमेश सिंह अपने पोते के जन्म होने की खुशी में एक ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महिला डांसर 'शराबी' फिल्म के एक गाने पर डांस कर रही थी। गाने को सुनकर दादा जी भी खुद को रोक नहीं सके और खाली बोतल लेकर स्टेज पर चढ़कर डांस करने लगे जिसका लोगों ने खूब लुत्फ उठाया और वीडियो भी बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। शेयर होते ही यह वीडियो वायरल हो गया। 

वीडियो के वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हुई। शिकारपुर के थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर रमेश सिंह को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया घटना 16 जनवरी की बताई जा रही है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। आरोप है कि इस कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया है तथा शराब पीने को लेकर प्रचारित किया गया। 

उन्होंने बताया कि समय गुजर जाने के कारण शराब पीने की पुष्टि नही हो सकती। उन्होंने बताया कि पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। बुजुर्ग की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि बुजुर्ग शराब की खाली बोतल के साथ डांस कर रहे थे। वह खाली बोतल के साथ गाने की सिर्फ नकल कर रहे थे। वह यह भूल गए थे कि बिहार में शराबबंदी है। और शराब की खाली बोतल मिलने पर भी पुलिस कार्रवाई कर सकती है।

देखें VIDEO