Gardeing Tips: बार-बार मुरझा है आपके गुड़हल के पौधे, नहीं आ रहे हैं फूल! तो आज ही अपनाएँ ये आसान तरीका...

Gardeing Tips: Your hibiscus plants are withering again and again, flowers are not coming! So adopt this easy method today itself... Gardeing Tips: बार-बार मुरझा है आपके गुड़हल के पौधे, नहीं आ रहे हैं फूल! तो आज ही अपनाएँ ये आसान तरीका...

Gardeing Tips: बार-बार मुरझा है आपके गुड़हल के पौधे, नहीं आ रहे हैं फूल! तो आज ही अपनाएँ ये आसान तरीका...
Gardeing Tips: बार-बार मुरझा है आपके गुड़हल के पौधे, नहीं आ रहे हैं फूल! तो आज ही अपनाएँ ये आसान तरीका...

Gardeing Tips:

 

नया भारत डेस्क : अगर आपके गुड़हल के पौधे में भी कलियां नहीं आती हैं तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने पौधे में कुछ खास चीजें डालकर अपने पौधे को हरा- भरा कर सकती हैं. कई लोग गुड़हल के पौधे को जसुद, शो फ्लावर और चाइना रोज भी कहते हैं. ज्यादातर लोग पूजा- पाठ के लिए गुड़हल के पौधे लगाते हैं. हालांकि गार्डन में लगाएं पौधे अचानक से सूखने लगते हैं. वहीं कई बार तो अच्छे से देखभाल करने के बाद भी गुड़हल के पौधे में कलियां नहीं आती है. तो चलिए जानते हैं गुड़हल के प्लांट में अच्छी फ्लावरिंग के टिप्स… (Gardeing Tips)

गुड़हल का पौधा लगाने का तरीका

गुड़हल के पौधों की कटिंग आपको सही तरीके से करनी चाहिए. अगर आप सही तरीके से गुड़हल के पौधों की कटिंग करती हैं तो आपके पौधे से कलियां आने लगेगी. समय-समय पर पौधे को ऊपर से  4-5 पत्तियों को हटा देना चाहिए. इससे भी गुड़हल का पौधे का ग्रोथ बढ़ जाता है. (Gardeing Tips)

गुड़हल का पौधा उगाने के आसान हैक्स

आप चाहे तो बीज की मदद से भी अपने गुड़हल के पौधे को ठीक कर सकती हैं. गुड़हल के पौधे में आपको सही तरीके से बीज का छिड़काव करना चाहिए. इतना ही नहीं, गुड़हल का पौधे पर  पानी स्प्रे करते रहना चाहिए. (Gardeing Tips)

कब लगाना चाहिए गुड़हल का पौधा

गुड़हल के पौधे को आप साल भर कभी भी लगा सकती हैं. इतना ही नहीं, बड़े साइज के गमले में भी गुड़हल के पौधे को लगाया जाता है. पौधा कही भी लगा हो अगर आप सही तरीके से देखभाल करती हैं तो आपका पौधा कलियां देता रहेगा. (Gardeing Tips)

गुड़हल के पौधे में क्या डालें

  • दो मुट्‌ठी वर्मीकंपोस्ट
  •  गोबर की सड़ी हुई खाद
  •  5 ग्राम डीएपी
  • 5 ग्राम पोटाश
  •  5 ग्राम एप्सम सॉल्ट