CG: ईंट भट्टे में काम के दौरान दोस्ती, JCB ड्राइवर ने 2 महीने तक किया रेप, 7 माह की गर्भवती हुई नाबालिग लड़की, फिर हुआ ये

Friendship during work at a brick kiln, JCB driver raped her for 2 months, minor girl became 7 months pregnant

CG: ईंट भट्टे में काम के दौरान दोस्ती, JCB ड्राइवर ने 2 महीने तक किया रेप, 7 माह की गर्भवती हुई नाबालिग लड़की, फिर हुआ ये
CG: ईंट भट्टे में काम के दौरान दोस्ती, JCB ड्राइवर ने 2 महीने तक किया रेप, 7 माह की गर्भवती हुई नाबालिग लड़की, फिर हुआ ये

नयाभारत डेस्क। नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। कोंडागांव जिले के केशकाल थाना क्षेत्र का मामला है। 

केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी महिला रिपोर्ट दर्ज करवाया कि दिनांक 19.08.2024 को गाँव के मितानिन चिन्ती नेताम ने उसे आकर बताई कि किशोरी बालिका योजना के अंतर्गत गाँव के बालिकाओं का खून पेशाब जांच के लिए सैम्पल लिया गया था। जिसमें आपकी नाबालिक लड़की गर्भावस्था में है, बताने पर प्रार्थिया अपनी ने नाबालिग लड़की से इस बारे में पूछताछ किया। 

बच्ची ने बताया कि एक वर्ष पूर्व वह सिंगनपुर के एक ईंट भट्टे में काम करने गई थी। उसी दौरान मेघराज मरापी निवासी कोनगुड जो कि वहां जेसीबी चलाता था, उससे दोस्ती हुई। ततपश्चात 10 माह पूर्व मेघराज मरापी प्रार्थिया के घर आंवरी आया था। आरोपी ने पीड़िता को तुम्हें पसंद करता हूँ कहकर मार्च 2024 से मई 2024 तक घर आकर पीड़िता के मना करने के बाद भी जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया है। जिससे प्रार्थिया के नाबालिग लड़की 07 माह की गर्भवती भी हो गयी है। 

प्रार्थिया द्वारा लिखित आवेदन पेश करने पर आरोपी के विरुद्ध भा.द.वि की धारा 376, 376 (2) (एन) एवं पॉक्सो 4,6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान विशेष टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर भेजा जा रहा है।