Free Business Ideas :नौकरी में बॉस की टेंशन खत्म, घर बैठे शुरू कीजिए ये बम्पर कमाई वाला बिजनेस, होगी मोटी कमाई...

Free Business Ideas: The tension of the boss is over in the job, start this bumper earning business sitting at home, you will earn big... Free Business Ideas :नौकरी में बॉस की टेंशन खत्म, घर बैठे शुरू कीजिए ये बम्पर कमाई वाला बिजनेस, होगी मोटी कमाई...

Free Business Ideas :नौकरी में बॉस की टेंशन खत्म, घर बैठे शुरू कीजिए ये बम्पर कमाई वाला बिजनेस, होगी मोटी कमाई...
Free Business Ideas :नौकरी में बॉस की टेंशन खत्म, घर बैठे शुरू कीजिए ये बम्पर कमाई वाला बिजनेस, होगी मोटी कमाई...

Free Business Ideas :

 

बिजनेस की शुरुआती दौर में कम लागत हो और बंपर कमाई हो तो हम आपको एक ऐसा बिजनेस बता रहे हैं, जिसकी देश-विदेश में डिमांड बहुत ज्यादा है। अगर आप इस बिजनेस में हाथ अजमाते हैं तो पक्का आपकी हम महीने मोटी कमाई होगी। यहां तक कि आप नौकरी से भी अधिक कमाई कर सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं मधुमक्खी पालन के बिजनेस (Beekeeping business) के बारे में। (Free Business Ideas)

क्या है बिजनेस : 

दवाइयों से लेकर खाने के प्रोडेक्ट तक में कई जगह शहद यानी हनी का इस्तेमाल होता है। मधुमक्खी पालन कृषि और बागवानी उत्पादन बढ़ाने की भी क्षमता रखता है। इस बिजनेस को मधुमक्खी पालन या मौन पालन कहते हैं। कई राज्यों के किसान परंपरागत खेती छोड़कर मधुमक्खी पालन में उतर गए हैं। इससे उन्हें कमाई तो ही रही है, सरकार भी कई तरह की मदद करती है। (Free Business Ideas)

इनका भी कर सकते हैं बिजनेस :

मधुमक्खी पालन से सिर्फ शहद या मोम ही नहीं मिलता बल्कि इससे और भी कई चीजें मिलती हैं। इनसे बीजवैक्स, रॉयल जेली, प्रोपोलिस या मधुमक्खी गोंद, मधुमक्खी पराग जैसे प्रोडेक्ट मिलते हैं। इन सभी प्रोडेक्ट की मार्केट में काफी डिमांड हैं। (Free Business Ideas)

ऐसे सरकार करेगी मदद :

फसल उत्पादकता में सुधार के लिए मधुमक्खी पालन का विकास (Development of Beekeeping for Improving Crop Productivity) नाम से एक केंद्रीय योजना की शुरुआत की है। इस योजना का मकसद मधुमक्खी पालन के क्षेत्र को विकसित करना, प्रोडक्टिविटी बढ़ाना, प्रशिक्षण करना और जागरूकता फैलाना है।

राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड (NBB) ने नाबार्ड (NABARD) के साथ मिलकर भारत में मधुमक्खी पालन के लिए आर्थिक मदद की भी योजनाएं शुरू की हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार 80 से 85 फीसदी तक की सब्सिडी मुहैया कराती है। (Free Business Ideas)

कैसे करें कमाई :

अगर चाहें तो 10 बॉक्स लेकर भी मधुमक्खी पालन कर सकते हैं। अगर 40 किलोग्राम प्रति बॉक्स शहद मिले तो कुल शहद 400 किलो मिलेगी। 350 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 400 किलो बेचने पर 1.40 लाख रुपये की कमाई होगी। अगर प्रति बॉक्स खर्च 3500 रुपये आता है तो कुल खर्च 35,000 रुपये होगा और शुद्ध लाभ 1,05,000 रुपये होगा। यह बिजनेस हर साल मधुमक्खियों की संख्या के बढ़ने के साथ 3 गुना अधिक बढ़ जाता है। यानी 10 बॉक्स से शुरू किया गया बिजनेस एक साल में 25 से 30 बॉक्स हो सकता है।

बड़े स्तर पर मधुमक्खी पालन करना चाहते हैं तो 100 बॉक्स लेकर यह काम शुरू कर सकते हैं। अगर 40 किलो प्रति बॉक्स शहद मिले तो कुल शहद 4000 किलोग्राम होगी। 350 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 400 किलो शहद बेचने पर 14,00000 रुपये मिलेंगे। प्रति बॉक्स खर्च 3500 रुपये आता है तो कुल खर्च 3,40,000 रुपये होगा। रिटेल और अन्य खर्च 1,75,000 (मजदूर, यात्रा आदि) रुपये होगा। (Free Business Ideas)