फाइबर LPG सिलेंडर : इंडियन ऑयल लेकर आई खास सिलेंडर, पता चलेगा कितनी गैस खर्च हुई, कितनी बची…Indian Oil ने किया लाॅन्च….

Fiber LPG cylinder: Indian Oil brought a special cylinder, you will know how much gas was spent

फाइबर LPG सिलेंडर : इंडियन ऑयल लेकर आई खास सिलेंडर, पता चलेगा कितनी गैस खर्च हुई, कितनी बची…Indian Oil ने किया लाॅन्च….
फाइबर LPG सिलेंडर : इंडियन ऑयल लेकर आई खास सिलेंडर, पता चलेगा कितनी गैस खर्च हुई, कितनी बची…Indian Oil ने किया लाॅन्च….

Fiber LPG cylinder: Indian Oil brought a special cylinder, you will know how much gas was spent

इंडियन ऑयल (IOC) ने अपने एलपीजी ग्राहकों को एक खास तोहफा दिया है. कंपनी ने फाइबर से बने हल्के और रंगीन गैस सिलेंडर लाॅन्च किए हैं. इनमें ग्राहकों को यह भी पता चलता रहेगा कि कितनी गैस खर्च हुई और कितनी बची है. 

इंडियन ऑयल ने फाइबर से बने कम्पोजिट 5 किलो और 10 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर लॉन्च किए हैं. अभी हमारे घरों में प्रयोग होने वाले लोहे के सिलेंडरों में लगभग 14.2 किलो गैस होती है. (Fiber LPG cylinder)

कंपनी ने पिछले हफ्ते ही ये सिलेंडर लाॅन्च किए हैं. ये सिलेंडर अभी सिर्फ दिल्ली और हैदराबाद के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी का कहना है कि पहली बार फाइबर से बना कम्पोजिट सिलेंडर लोगों तक पहुंचाया जाएगा. 

मिलेंगी ये सुविधाएं

यह गैस सिलेंडर बेहद हल्का और रंगीन होगा. मौजूदा स्टील वाले गैस सिलेंडर से यह करीब 50 फीसदी तक हल्का होगा. फाइबर से बना कम्पोजिट सिलेंडर काफी सुरक्षित रहेगा. फाइबर से बने कंपोजिट सिलेंडर में अधिकतम 10 किलो गैस आएगी.(Fiber LPG cylinder)

सिलेंडर के कुछ हिस्से पारदर्शी होंगे, जिसकी वजह से उपभोक्ता आसानी से यह देख पाएंगे कि सिलेंडर में कितनी गैस बची है. अगर आप इस सिलेंडर को लेना चाहते हैं तो अपने निकटतम इंडेन वितरक से संपर्क कर सकते हैं. (Fiber LPG cylinder)

इसके लिए शेष राशि और देनी पड़ेगी। बदले में लोहे के सिलिंडर को जमा करना पड़ेगा। इसके बाद एजेंसी संचालक द्वारा प्लास्टिक सिलिंडर में गैस की आपूर्ति शुरू कर देगा। बिलासपुर शहर के उपभोक्ताओं के लिए यह अच्छी खबर है कि इंडियन आयल कंपनी ने शहर के रसोई गैस उपभोक्तओं के लिए प्लास्टिक सिलिंडर की आपूर्ति एजेंसी में कर दी है।(Fiber LPG cylinder)

16 सिलिंडर में मिलेगी सब्सिडी

सब्सिडी की राशि में भी किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने 14.5 किलोग्राम के रसोई गैस सिलिंडर के लिए प्रतिवर्ष 12 सिलिंडर की आपूर्ति करने की शर्त रखी है। 12 सिलिंडर में उपभोक्ताओं को सब्सिडी की राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी। ज्यादा खपत की स्थिति में ओपन मार्केट के हिसाब से खर्च करना पड़ेगा। इसमें सब्सिडी नहीं मिलेगी। 10 किलोग्राम के प्लास्टिक सिलिंडर का उपयोग करने पर प्रतिवर्ष 16 सिलिंडर में सब्सिडी मिलेगी। सिलिंडर की कीमत में भी किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। 14.5 किलोग्राम के लिए कंपनी द्वारा जो कीमत तय की जाती है उसी आधर पर प्लास्टिक सिलिंडर खरीदने पर कीमत देनी होगी।(Fiber LPG cylinder)

हास्टलर्स के लिए पांच किलोग्राम का सिलिंडर उपयोगी

कंपनी ने हास्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा ठेले व गुमटी वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पांच किलोग्राम का सिलिंडर भी लांच किया है। इसके लिए अमानत राशि 2,150 स्र्पये तय किया गया है। पांच किलोग्राम के लोहे के सिलिंडर के लिए अमानत राशि 1,150 स्र्पये है।(Fiber LPG cylinder)

ये है फायदा

सिलिंडर के पारदर्शी होने के कारण, गैस कितनी खपत हो रही है यह दिखते रहेगा। इस हिसाब से सिलिंडर मंगाने की तैयारी गृहणी करेंगी। सिलिंडर माडुलर किचन की शोभा भी बढ़ाएगा।। लोहे का सिलिंडर ऊंचाई में लंबा होता है। किचन के प्लेटफार्म में नहीं आ पाता। आता भी है तो निकालने के वक्त दिक्कतें आती हैं। इसकी ऊंचाई कम होने के कारण आसानी के साथ शिफ्ट हो जाएगा। वजन भी कम रहेगा। आसानी के साथ इसे किचन में ले जाकर रखा जा सकता है। गैस लीक होने की समस्या भी नहीं आएगी।(Fiber LPG cylinder)

कंपनी ने 10 व पांच किलोग्राम का रसोई गैस सिलिंडर लांच करने के साथ ही एजेंसी संचालकों को आपूर्ति भी कर दी है। कई मायने में यह फायदेमंद है। पारदर्शी होने के कारण गैस की होने वाली खपत की जानकारी लगातार मिलती रहेगी। सिलिंडर माडुलर किचन की शोभा भी बढ़ाएगा। उपभोक्ताओं के बीच मंगलवार से प्रचार-प्रसार प्रारंभ करेंगे।(Fiber LPG cylinder)