FD New Rule : FD के नियम में हुआ बदलाव! नुकसान से बचना है तो जानिये पूरी जानकारी...

FD New Rule: Changes in FD's rule! If you want to avoid damage, then know the complete information ... FD New Rule : FD के नियम में हुआ बदलाव! नुकसान से बचना है तो जानिये पूरी जानकारी...

FD New Rule : FD के नियम में हुआ बदलाव! नुकसान से बचना है तो जानिये पूरी जानकारी...
FD New Rule : FD के नियम में हुआ बदलाव! नुकसान से बचना है तो जानिये पूरी जानकारी...

FD New Rule :

 

सभी बैंको में फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज को लेकर बदलाव किए गए हैं। सभी बैंकों में ब्याज दर अलग अलग हो सकती है। RBI की इस गाइडलाइन का फर्क कई बैंकों को सीधा पड़ेगा। आज इस लेख में जानते हैं फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के नए नियम के बारे में।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से हाल ही में FD में बड़े बदलाव किए गए हैं। अगर आपने भी बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट कराई हुई है तो आपके लिए ये खबर बहुत काम की है। अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट में अपना पैसा डालते हैं। तो RBI ने कुछ नियमों में बदलाव किया है। जिसके चलते कुछ नए नियम प्रभावी हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों से सरकार ने सरकारी और गैर सरकारी बैंकों में एफडी पर ब्याज की दरें बढ़ाई हैं। (FD New Rule)

RBI ने जारी किया 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से बताया गया है कि अगर ग्राहक ने 5 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट कराई है तो वह मैच्योरिटी वाला FD कहलाएगा। अगर ग्राहक पैसे नहीं निकालता है तो उस दो तरह की कंडीशन होगी। अगर FD पर मिल रहा है ब्याज आज उस बैंक के सेविंग अकाउंट के ब्याज से कम है तो आपको फिक्स्ड डिपॉजिट वाला ब्याज मिलता रहेगा। वहीं अगर FD पर मिल रहा इंट्रेस्ट आपके सेविंग अकाउंट से ज्यादा है तो फिर आपको आपके सेविंग अकाउंट वाला ब्याज आपको मेच्योरिटी ब्याज के बाद ही मिल जाएगा। (FD New Rule)

भारतीय बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की घरेलू सावधि जमा (FD) पर ब्याज दरों में वृद्धि की है। बैंक ने 1 जून 2022 को इस बदलाव की घोषणा की थी। जिसके तहत बैंक ने 5 साल और उससे अधिक की जमा पर ब्याज दरों को 2.80 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.35 प्रतिशत करने का वादा कर दिया है। जिसके चलते ब्याज दरों में वृद्धि होगी। (FD New Rule)

ब्याज दरें 7 से 6 महीने तक बढ़ेगी

बैंक 7 से 29 दिनों के लिए जमा पर 2.80 प्रतिशत ब्याज दर देना जारी रखेगा, जबकि 30 से 45 दिनों के लिए जमा पर ब्याज दर 2.80 प्रतिशत से बढ़ाकर 3 प्रतिशत कर दी गई है। बैंक 46 से 90 दिनों की अवधि के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.25 प्रतिशत ब्याज दर की पेशकश करना जारी रखेगा, जबकि 91 से 120 दिनों की अवधि वाली सावधि जमा पर ब्याज दर 3.35 प्रतिशत से बढ़ाकर 3.50 प्रतिशत कर दी गई है। 121 दिनों से 180 दिनों की सावधि जमा पर भारतीय बैंक अब 3.75 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करेगा, जो पहले 3.50 प्रतिशत थी। (FD New Rule)

वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें

वरिष्ठ नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए भारतीय बैंक ने 10 करोड़ रुपये तक की सभी अवधि के लिए शॉर्ट टर्म डिपॉजिट, फिक्स्ड डिपॉजिट और मनी मल्टीपल डिपॉजिट योजनाओं के संबंध में कार्ड दर से अधिक 0.50 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर की घोषणा की है। (FD New Rule)