CG- बाप ने ली शादीशुदा बेटे की जान, सरिया से छाती में मारा, पिता गिरफ्तार
Father killed his married son, hit him in the chest with an iron rod, father arrested




नयाभारत डेस्क। घरेलू आपसी विवाद के चलते पिता ने पुत्र की हत्या कर दी। हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। कोण्डागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र का मामला है। घुड़ला नेताम द्वारा लोहे की छड़ से देवेंद्र नेताम के छाती में मार दिया, जिससे बेटे की मौत हो गई।
प्रार्थिया लखमी नेताम पति स्व० देवेंद्र नेताम निवासी बेलगांव जुनापारा थाना माकड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 23.09.2024 के दोपहर में उसके पति देवेंद्र नेताम तथा उसके ससुर घुड़ राम नेताम के बीच आपसी घरेलू विवाद होने से उसके ससुर घुड़ला नेताम द्वारा लोहे की छड़ से देवेंद्र नेताम के छाती में मार दिया (घूसा दिया) है, जिससे उसका मृत्यु हो गया है।
प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में अपराध क्रमांक 57/2024 धारा 103 या भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। माकड़ी पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर घटनास्थल पहुंचकर दबिश देकर आरोपी घुड़ला नेताम पिता उम्र 50 वर्ष निवासी बेलगांव जुनापारा, थाना माकड़ी, - जिला-कोंडागांव (छ०ग०) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।