Famous Suicide Song: गलती से भी ना सुने ये मनहूस गाना, इसे सुनकर लोग इतनी संख्या में आत्महत्या करने लगे कि...
Famous Suicide Song: Do not listen to this ill-fated song even by mistake, after listening to it people started committing suicide in such numbers that... Famous Suicide Song: गलती से भी ना सुने ये मनहूस गाना, इसे सुनकर लोग इतनी संख्या में आत्महत्या करने लगे कि...




Famous Suicide Song:
नया भारत डेस्क : आपने कई तरह के गाने सुने होंगे, जिनमें प्यार भरे, दोस्ती के, मोटिवेशनल गाने यहां तक की दुश्मनी तक के गाने शामिल हैं, लेकिन कुछ सालों पर एक ऐसा गाना आया था, जिसने न जाने कितने लोगों की जान ले ली थी। कहा जाता है कि इस गाने को सुनने के बाद लोग सुसाइड करने लगे थे। गाने को सुनकर लोग इतनी संख्या में आत्महत्या करने लगे थे कि इस गाने को बैन तक दिया गया था। इतना ही नहीं इस गाने को आज भी दुनिया का सबसे ‘मनहूस गाना’ कहा जाता है। (Famous Suicide Song)
हालांकि, ये गाना यूट्यूब पर सुनने को मिल जाएगा, लेकिन आप इससे सुनने की गलती न करना। इस गाने का नाम ‘ग्लूमी संडे’ (Gloomy Sunday) था, जो साल 1933 में आया था। इस गाने का मतलब ‘सैड संडे’ (Sad Sunday) होता है। इस गाने को रेजसो सेरेज (Rezso Seress) ने गाया और कंपोज किया था। (Famous Suicide Song)
62 साल तक रहा बैन Gloomy Sunday
हंगरी के संगीतकार रेजसो सेरेज (Rezso Seress) का ये गाना ‘ग्लूमी संडे’ (Gloomy Sunday) को प्यार से जुड़ा गाना बताया जाता है, जिसे सुनने के बाद लोग सुसाइड करने लगे थे। इस गाने का खौप लोगों में इस कदर फैल गया था कि करीब 62 साल तक इस गाने को बैन रखा गया था, जिससे लोग इसको सुन न सकें और आत्महत्या न करें। हालांकि, अब इस गाने का वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर उपलब्ध है। जहां इसको सुना जा सकता है। गाने के बोल दूसरी भाषा में है। खास बात ये है कि आज के लोगों के ये आम गाने से कम नहीं है। (Famous Suicide Song)
गाने का HINDI VERSION भी है मौजूद
बताया जाता है कि रेजसो सेरेज ने ये गाना अपनी प्रेमिका के लिए बनाया था, जिसको 62 साल के लिए बैन कर दिया गया था, जिसके बाद इस गाने पर से साल 2003 में बैन की लिस्ट से हटा दिया गया था, जिसके बाद ये गाना यूट्यूब पर आसानी से मिल जाएगा। इसके अलावा इस गाने का एक हिंदी वर्जन भी मौजूद है, जिसको करीबन 2 साल पहले यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। गाने के बोल हिंदी में हैं, लेकिन हिंदी में किसने इस गाने को गाया है, जिसकी जानकारी मौजूद नहीं है। (Famous Suicide Song)