मौत का LIVE VIDEO: लाइव मैच के दौरान फेमस बॉक्सर की मौत.... तड़प-तड़पकर रिंग में ही हो गई मौत.... सामने आई ये वजह.... देखें वीडियो......

Famous boxer died during live match, Viral Video Boxer Musa Yamak Dies: फेमस बॉक्सर की फाइट के दौरान निधन हो गया. बॉक्सिंग मैच में 38 वर्षीय जर्मन बॉक्सर मूसा यमक की मौत हो गई. बॉक्सिंग रिंग में उस समय सन्नाटा छा गया. जब अचानक मूसा यमक की मैच के दौरान मौत हो गई. जांच में पाया गया कि मूसा की मौत ज्यादा मार खाने से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई है. 38 साल के मूसा यमक को मैच के दौरान हार्ट अटैक आया. मूसा कभी भी अपना मुकाबला नहीं हारे और इसके साथ ही इस खेल के कई बड़े खिताब भी जीते चुके हैं.

मौत का LIVE VIDEO: लाइव मैच के दौरान फेमस बॉक्सर की मौत.... तड़प-तड़पकर रिंग में ही हो गई मौत.... सामने आई ये वजह.... देखें वीडियो......
मौत का LIVE VIDEO: लाइव मैच के दौरान फेमस बॉक्सर की मौत.... तड़प-तड़पकर रिंग में ही हो गई मौत.... सामने आई ये वजह.... देखें वीडियो......

Famous boxer died during live match, Viral Video

 

Boxer Musa Yamak Dies: फेमस बॉक्सर की फाइट के दौरान निधन हो गया. बॉक्सिंग मैच में 38 वर्षीय जर्मन बॉक्सर मूसा यमक की मौत हो गई. बॉक्सिंग रिंग में उस समय सन्नाटा छा गया. जब अचानक मूसा यमक की मैच के दौरान मौत हो गई. जांच में पाया गया कि मूसा की मौत ज्यादा मार खाने से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई है. 38 साल के मूसा यमक को मैच के दौरान हार्ट अटैक आया. मूसा कभी भी अपना मुकाबला नहीं हारे और इसके साथ ही इस खेल के कई बड़े खिताब भी जीते चुके हैं. (Famous boxer died during live match, Viral Video, Boxer Musa Yamak Dies)

 

अपने सभी मुकाबले मूसा नॉकआउट से ही जीते. न्यूयार्क में युगांडा के हमजा वडेंरा से उसका मैच चल रहा था. लेकिन मैच के दौरान ही मूसा बेहोश हो गए. बेहोश होने के बाद मूसा को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मूसा का प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन कुछ देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस बीच पुलिस ने कहा कि आसपास के क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखना है. (Famous boxer died during live match, Viral Video, Boxer Musa Yamak Dies)

 

पुलिस का कहना है कि मूसा की मौत के बाद फैंस और परिवार के लोग आक्रोशित हैं. इसलिए शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमने गश्ती दल को भेजा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बेहोश होने के बाद मूसा को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद मूसा के फैंस और परिवार के लोग बेहद आक्रोशित हो गए. म्यूनिख पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्ती दल को भेजा गया है. (Famous boxer died during live match, Viral Video, Boxer Musa Yamak Dies)

 

साथ ही उन्होंने बताया कि वहां कॉरिडोर बनाया गया है. ताकि शांति व्यवस्था को कायम रखा जा सके. बताते चलें कि नॉक आउट मैचों में मूसा का रिकार्ड 8-0 रहा है. वह कभी नॉक आउट मुकाबला नहीं हारे. मूसा का जन्म तुर्की में हुआ था. साल 2017 में मूसा पेशेवर बॉक्सर बने. लेकिन उन्हें पहचान साल 2021 में इंटरनेशनल चैंपियन बनने के बाद मिली थी. तुर्की ऑफिशियल के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि मूसा अस्कान अहमद हमारे बीच नहीं रहे. मूसा एशियन और यूरोपियन चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके थे. (Famous boxer died during live match, Viral Video, Boxer Musa Yamak Dies)